Omega Nebula: डीप स्पेस में उठी ऊंची लहरें, दिखा समुद्र जैसा प्रकोप! 5,500 प्रकाश वर्ष दूर कुछ ऐसे गर्म हो रहे बादल
Omega Nebula: डीप स्पेस में समुद्र के प्रकोप का डराने वाला नजारा देखने को मिला है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने हबल स्पेस टेलीस्कोप की मदद से कैप्चर किए गए ओमेगा नेबुला के एक दुर्लभ नजारे को साझा किया है। इस तस्वीर को हबल की 13वीं वर्षगांठ के मौके पर पहली बार जारी किया गया था।
ओमेगा नेबुला (फोटो साभार :NASA)
- ओमेगा नेबुला का ऐसा दुर्लभ नजारा आपने पहले नहीं देखा होगा।
- ओमेगा नेबुला पृथ्वी से लगभग 5,500 प्रकाश वर्ष दूर है।
- तारों के निर्माण का एक केंद्र है ओमेगा नेबुला
Omega Nebula: अनंत ब्रह्मांड कई रहस्यों से घिरा हुआ है। खगोलविद इन रहस्यों का पता लगाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। इस बीच, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने डीप अंतरिक्ष में उठी समुद्र जैसी ऊंची लहरों की तस्वीर साझा की हैं। इसको देखकर समुद्र की उग्र लहरों की याद आती है। हालांकि, यह चमकदार नजारा हाइड्रोजन गैस से बना हुआ एक क्षेत्र है।
बकौल नासा, यह नजारा ओमेगा नेबुला का है, जो तारों के निर्माण का एक केंद्र है। पृथ्वी से ओमेगा नेबुला की दूरी लगभग 5,500 प्रकाश वर्ष है। ओमेगा नेबुला में गैस की तरंगों जैसा पैटर्न पीछे छिपे हुए नए तारों से आने वाले अल्ट्रावायलेट रेडिएशन की वजह से ऊभरकर सामने आ रहा है और दृश्य काफी चमकदार हो गया है।
यह भी पढ़ें : हरे रंग की रोशनी से जगमगाता आसमान, 400KM ऊपर से कैप्चर किया गया ऑरोरा का मनमोहक नजारा, देखें VIDEO
गर्म हो रही बादल की सतह!
अल्ट्रावायलेट रेडिएशन ठंडे हाइड्रोजन गैस के बादलों की सतह को गर्म करने के साथ ही निखार भी रहा है। इस तस्वीर में गर्म सतहें नारंगी और लाल रंग की चमक रही हैं, लेकिन भीषण गर्मी और दबाव की वजह से कुछ पदार्थ इन सतहों से आगे निकल गए हैं। जिन्हें इस तस्वीर में और भी ज्यादा गर्म हरे रंग की गैस के रूप में देखा जा सकता है, जो जगमगा रहा है।
कब कैप्चर किया गया था नजारा?
ओमेगा नेबुला में दिखाई दे रहा उग्र नजारा नासा के हबल स्पेस टेलीस्कोप की मदद से कैप्चर किया गया था। 24 अप्रैल, 1990 में हबल स्पेस टेलीस्कोप की लॉन्चिंग हुई थी। खगोलविदों ने हबल की 13वीं वर्षगांठ मनाते हुए साल 2003 में ओमेगा नेबुला की मनमोहक तस्वीर जारी की थी। ब्रह्मांड में हो रही हलचलों पर हबल अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं, जिसकी मदद से खगोलविदों और विज्ञानियों को ब्रह्मांड के बारे में समझने में मदद मिलती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नॉलेज (knowledge News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited