6500 प्रकाश वर्ष दूर दमक रहा मरते हुए तारे का अवशेष! Hubble ने NGC 6210 का कैप्चर किया दुर्लभ नजारा
NGC 6210: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने हबल द्वारा कैप्चर किए गए एक दमदार नेबुला का दुर्लभ नजारा पेश किया। इस तस्वीर में दिखने वाला नेबुला हमारे सूर्य के थोड़े कम द्रव्यमान वाले एक तारे के जीवन के अंतिम चरण की झलक पेश करता है। खगोलविदों का मानना है कि हमारा सूर्य भी लगभग पांच अरब साल में अपने आखिरी पड़ाव पर हो सकता है।
एनजीसी 6210 (फोटो साभार: NASAHubble)
- हरक्यूलिस तारामंडल में स्थित है एनजीसी 6210।
- एनजीसी 6210 की पृथ्वी से दूरी 6500 प्रकाश वर्ष है।
- मरते हुए तारे के अवशेष से बना है एनजीसी 6210।
NGC 6210: ब्रह्मांड में असंख्य रहस्य छिपे हुए हैं और खगोलविद इन रहस्यों को जानने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इसके बावजूद अबतक ब्रह्मांड की तुलना में धूल के एक कण जितनी जानकारी भी हासिल नहीं कर पाए, लेकिन फिर भी यह बहुत ज्यादा है और हो भी क्यों न, लगातार ब्रह्मांड को जो विस्तार हो रहा है। इसी कड़ी में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने एनजीसी 6210 नामक एक नेबुला की तस्वीर साझा की, जो मरते हुए तारे के अवशेष से बना है।
कहां है एनजीसी 6210 नेबुला?
एनजीसी 6210 नेबुला पृथ्वी से लगभग 6500 प्रकाश वर्ष दूर हरक्यूलिस तारामंडल में स्थित है। बकौल नासा, एनजीसी 6210 हमारे सूर्य के थोड़े कम द्रव्यमान वाले एक तारे के जीवन के अंतिम चरण की झलक पेश करता है। खगोलविदों का अनुमान है कि हमारा अपना सूर्य भी लगभग पांच अरब सालों में इसी तरह की स्थिति में पहुंच जाएगा।
यह भी पढ़ें: 6500 प्रकाश वर्ष दूर दमक रहा मरते हुए तारे का अवशेष! Hubble ने NGC 6210 का कैप्चर किया दुर्लभ नजारा
एनजीसी 6210 की खोज किसने की थी?
एनजीसी 6210 की खोज साल 1825 में जर्मन खगोलविद फ्रेडरिक जॉर्ज विल्हेम स्टुवे ने की थी, लेकिन जब उन्होंने इसे एक छोटे टेलीस्कोप की मदद से देखा था तो यह एक छोटी सी डिस्क जैसी प्रतीत हो रही थी।
यह भी पढ़ें: 'लोकी' को निगल कर हमारी 'मिल्की-वे' ने मिटाई भूख! 20 अजीब तारों को देख खगोलविदों के खड़े हुए कान
कब मरता है तारा?
बता दें कि किसी का तारे का जीवन तब समाप्त होता है जब उसके थर्मोन्यूक्लियर इंजन के लिए उपलब्ध ईंधन समाप्त हो जाता है। सूर्य जैसे तारे का अनुमानित जीवनकाल लगभग दस अरब साल होता है। ऐसे में जब तारा समाप्त होने वाला होता है तो वह अस्थिर हो जाता है और उसकी परतों या कहें उसके अवशेषों से एक नेबुला का जन्म होता है, लेकिन एक बेहद गर्म अवशेष रह जाता है जिसे हम सफेद बौने के तौर पर जानते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नॉलेज (Knowledge News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें
जोधपुर झाल में 9 लुप्तप्राय समेत 62 खूबसूरत प्रजातियों की हुई पहचान, जानें कितनी हैं जलीय पक्षियों की संख्या?
पृथ्वी का कैसे मापते हैं तापमान? जल रहा लॉस एंजिलिस; सबसे गर्म साल रहा 2024
आज तक नहीं सुलझी उस रात की पहेली, ताशकंद में राज बनकर रह गई लाल बहादुर शास्त्री की मौत
बर्फीले अंटार्कटिका पर कब पहुंचा था पहला भारतीय दल? जानें
SPADEX Mission: फिर टली स्पैडेक्स मिशन की डॉकिंग, ISRO ने बताई इसके पीछे की वजह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited