NGC 5668: मिल्की-वे की तुलना में 60 फीसद तेजी से बना रही तारे; ब्रह्मांड की इस खूबसूरती के रहस्यों से उठा पर्दा

NGC 5668: अनंत ब्रह्मांड में खगोलविदों की कल्पनाओं से भी बढ़कर अलौकिक नजारें मौजूद हैं, जिन्हें उन्नत टेलीस्कोप की मदद से देखने की कोशिश की जा रही है। इसके बावजूद हम ब्रह्मांड के बारे में बहुत कम ही जानते हैं। हाल ही में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एनजीसी 5668 नामक स्पाइरल आकाशगंगा की मंत्रमुग्ध कर देने वाली तस्वीर साझा की।

एनजीसी 5668 आकाशगंगा (फोटो साभार: NASAHubble)

मुख्य बातें
  • हबल ने कैप्चर किया खूबसूरत नजारा।
  • NGC 5668 एक मेगा स्टार फैक्ट्री है।
  • NGC 5668 का केंद्र पुराने तारों को दर्शाता है।

NGC 5668: अनंत ब्रह्मांड में अनगिनत खूबसूरत नजारे छिपे हुए हैं, जिन्हें अंतरिक्ष एजेंसियां उन्नत टेलीस्कोपों की मदद से खोजने में छिपी हुई हैं, लेकिन अभी तक ब्रह्मांड की बहुत कम ही खूबसूरती से ही खगोलविदों का राबता हुआ है। हाल ही में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने एनजीसी 5668 नामक एक स्पाइरल आकाशगंगा की तस्वीर साझा की, जो अंतरिक्ष प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर रही हैं।

मेगा स्टार फैक्ट्री

NGC 5668 एक मेगा स्टार फैक्ट्री है। बकौल नासा, यह आकाशगंगा हमारी घरेलू मिल्की-वे आकाशगंगा की तुलना में 60 फीसद अधिक तेजी के साथ तारों का निर्माण करती है। हालांकि, तारों के जन्म की यह उच्च दर सुपरनोवा विस्फोटों की एक बड़ी संख्या के साथ भी आती है। तभी तो नासा के उन्नत हबल स्पेस टेलीस्कोप ने एक सुपरनोवा के आसपास के क्षेत्र की जांच की जिसे साल 2004 में देखा गया था।

End Of Feed