4 लाख मील की गति से घूम रहा पेंसिल नेबुला; NASA हबल ने दिखाया ब्रह्मांड का अलौकिक नजारा

Pencil Nebula: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने हबल स्पेस टेलीस्कोप की मदद से कैप्चर किए गए ब्रह्मांड के एक अनोखे नजारे को अंतरिक्ष प्रेमियों के सामने उजागर किया। यह तस्वीर एक नेबुला की है, पेंसिल नुमा आकृत्ति में प्रतीत हो रहा है। संभवत: इसी वजह से इस नेबुला का नाम पेंसिल नेबुला पड़ा होगा। हालांकि, इसका विज्ञानी नाम NGC 2736 है।

पेंसिल नेबुला (फोटो साभार: NASAHubble)

मुख्य बातें
  • हबल स्पेस टेलीस्कोप ने कैप्चर किया नजारा।
  • पृथ्वी से लगभग 800 प्रकाश वर्ष दूर पेंसिल नेबुला।
  • 4 लाख मील प्रति घंटे की रफ्तार से घूम रहा नेबुला।

Pencil Nebula: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) लगातार अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ब्रह्मांड की दिलचस्प तस्वीरें साझा करता है। इन तस्वीरों को देखकर कई बार तो लोग विस्मय से भर जाते हैं, जबकि कई बार ब्रह्मांड की खूबसूरती को देख मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। हालही में नासा ने पेंसिल नेबुला की एक अद्भुत तस्वीर शेयर की है, जिसकी रोशनी की काला घना अंतरिक्ष भी रोशन दिखाई दे रहा है।

NASAHubble ने साझा की तस्वीर

नासा ने हबल स्पेस टेलीस्कोप की मदद से कैप्चर किए गए पेंसिल नेबुला, जिसे NGC 2736 के नाम से भी जाना जाता है, की अद्भुत तस्वीर को साझा किया। नासा ने इंस्टाग्राम पर फोटो साझा करते हुए अंतरिक्षप्रेमियों के मजे लेने की कोशिश की। तभी तो नासा ने कैप्शन में लिखा- अपनी पेंसिल भूल गए? आप हमारी पेंसिल उधार ले सकते हैं।

पेंसिल नेबुला कहां हैं?

NGC 2736 पृथ्वी से लगभग 800 प्रकाश वर्ष दूर है और लगभग 4 लाख मील प्रति घंटे की रफ्तार से घूम रहा है। अगर आप लोग सोच रहे हैं कि ये नेबुला क्या है? तो हम आपको बता दें कि धूल और गैस से बने बादल, जो तारों के बीच घूमते हैं, उन्हें नेबुला कहा जाता है।
End Of Feed