Pencil Nebula: सुदूर अंतरिक्ष में चमचमा रहा पेंसिल नेबुला, NASA की इस तस्वीर को देखते रह जाएंगे आप

Pencil Nebula: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा लगातार ब्रह्मांड की अद्भुत तस्वीरें शेयर करता रहता है। हाल ही में नासा ने एक मनमोहक वीडियो जारी किया। यह वीडियो नासा हबल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर जारी किया है जिसमें पेंसिल नेबुला चमचमाता हुआ दिखाई दे रहा है। यह लगभग 815 प्रकाश वर्ष दूर वेला नक्षत्र में स्थित है।

पेंसिल नेबुला (फोटो साभार: NASA)

Pencil Nebula Video: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) लगातार ब्रह्मांड की अद्भुत तस्वीरें शेयर करता रहता है। हाल ही में नासा हबल ने पेंसिल नेबुला का मनमोहक वीडियो शेयर किया है। नेबुला जिन्हें निहारिका भी कहा जाता है, जो अंतरिक्ष में धूल और गैस के विशाल बादलों से बने होते हैं और इनमें हाइड्रोजन सहित विभिन्न प्रकार की गैसें मौजूद होती हैं।

पेंसिल नेबुला

बकौल नासा, ध्यान दें! हजारों साल पहले एक विशाल तारे में हुए विस्फोटक के बाद पेंसिल नेबुला का निर्माण हुआ। नासा के वीडियो में पेंसिल नेबुला की जटिल संरचना दिखाई दे रही है। यह एक विशाल वेला सुपरनोवा (Vela Supernova) के अवशेष का महज एक हिस्सा है।
नेबुला की संरचना बिल्कुल इसके नाम को उजागर करती है। इसका संकीर्ण आकार यह दर्शाता है कि नेबुला सुपरनोवा शॉक वेव का हिस्सा है, जो हाल ही में घने गैस के बादलों वाले इलाके में चला गया, जिसकी वजह से पेंसिल नेबुला चमकने लगा और यह अंतरिक्ष प्रेमियों को लुभा रहा है।
End Of Feed