सुदूर अंतरिक्ष में दिख रही अद्भुत 'आंख' किसकी है? NASA ने अद्भुत रहस्य से उठाया पर्दा

Hourglass Nebula: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने एक ऐसी दिलचस्प तस्वीर साझा की, जो कौतुहल का विषय बन गई। अंतरिक्ष प्रेमी तो इस छवि को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। दरअसल, हबल स्पेस टेलीस्कोप की मदद से कैप्चर की गई इस तस्वीर में एक 'आंख' दिखाई दे रही है और उसके आसपास घंटेनुमा आकृत्ति दिखाई दे रही है।

अद्भुत नेबुला (फोटो साभार: NASA)

मुख्य बातें
  • हबल ने कैप्चर किया अद्भुत नजारा।
  • पृथ्वी से 8000 प्रकाश वर्ष दूर दिखी आंख।
Hourglass Nebula: ब्रह्मांड में काफी कुछ ऐसा छिपा हुआ है जिसके बारे में शायद ही कभी वैज्ञानिकों को पता चल सकें, लेकिन उन्नत टेलीस्कोप की मदद से वैज्ञानिक सुदूर अंतरिक्ष में झांकने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में सुदूर अंतरिक्ष में एक अद्भुत आंख दिखी है, जो मंत्रमुग्ध कर रही है। इसके अतिरिक्त 'ईश्वर का हाथ', 'स्वर्ग की रानी' जैसी कलाकृत्तियां भी देखी जा चुकी हैं।

हबल ने कैप्चर किया अद्भुत नजारा

हबल स्पेस टेलीस्कोप ने सुदूर अंतरिक्ष में 'आंख' का अद्भुत नजारा कैप्चर किया है, जिसे अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया है। बकौल नासा, 1996 में हबल ने लगभग 8000 प्रकाश वर्ष दूर स्थित इस युवा ग्रहीय नेबुला को वाइड फील्ड एंड प्लैनेटरी कैमरा 2 (WFPC2) से कैप्चर किया था, जिसका आकार एक घंटे के समान प्रतीत हो रहा है, लेकिन केंद्र में स्थित 'आंखनुमा' आकृत्ति चमक रही है।

कैसे बनते हैं ग्रहीय नेबुला?

ग्रहीय नेबुला सूर्य जैसे तारों के नष्ट होने पर बनते हैं। जब तारा ढहता है तो उसकी बाहरी परतें अलग हो जाती हैं जिससे धूल और गैस का एक अनोखा बादल बनता है जिसे ग्रहीय नेबुला के रूप में जाना जाता है। हालांकि, यह कोई असामान्य घटना नहीं है, फिर भी 'आंख' बेहद अनोखी है।
End Of Feed