NASA के हबल टेलीस्कोप ने मरते हुए तारे का अद्भुत नजारा किया कैप्चर, देखें

NASA Image: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ब्रह्मांड के अद्भुत रहस्यों से पर्दा उठाने में जुटा रहता है। खगोलविद अनेकों वस्तुओं के बारे में अध्ययन कर रहे हैं। इनमें सुपरनोवा भी शामिल है। दरअसल, जब एक तारा अपने जीवनकाल के अंतिम क्षणों में होता है तो एक शक्तिशाली धमाका होता है। इसे ही सुपरनोवा कहा जाता है।

सुपरनोवा (फोटो साभार: NASA)

मुख्य बातें
  • तारे भी मनुष्यों की तरह जन्म लेते हैं और फिर मर जाते हैं।
  • तारे अपने जीवनकाल के आखिरी दिनों में तीव्र प्रकाश छोड़ता है।
  • ब्रह्मांड में हुए ऐसा शक्तिशाली विस्फोट सुपरनोवा कहलाता है।
NASA Image: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने सुपरनोवा या कहें मरते हुए तारे की अद्भुत तस्वीर जारी की है। नासा लगातार ब्रह्मांडीय वस्तुओं और अनसुलझे रहस्यों से जुड़ी हुई तस्वीरें और वीडियो जारी करता है। इस कड़ी में अब सुपरनोवा के बारे में जानकारी साझा की, जिसको देख अंतरिक्ष प्रेमी आश्चर्यचकित हो सकते हैं।

सुपरनोवा क्या है? (What is Supernova)

एक तारा जब अपने जीवनकाल के आखिरी चरण में होता है तो उसमें एक शक्तिशाली विस्फोट होता है। इसे ही सुपरनोवा कहते हैं। आसान शब्दों में कहें तो ब्रह्मांड में होने वाली शानदार आतिशबाजी को सुपरनोवा कहा जाता है। यह एक खगोलीय घटना है।
End Of Feed