आकाशगंगा या कुछ और? 7 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर धूल के बीच चमक रहा तारों का निर्माण क्षेत्र

Universe Mystery: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने एक अनोखी आकाशगंगा की तस्वीर साझा की जिसे देखने पर खिलते हुए गुलाब की याद आती है। इस अनोखी आकाशगंगा को हम सभी एनजीसी 972 के नाम से जानते हैं, जो पृथ्वी से लगभग 7 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर मेष तारामंडल में स्थित है और अगर आप इसे देखना चाहते हैं तो उत्तरी गोलार्ध से टेलीस्कोप की मदद से देख पाएंगे।

एनजीसी 972 (फोटो साभार: NASAHubble)

मुख्य बातें
  • नासा लगातार ब्रह्मांड की अद्भुत तस्वीरें करता है जारी।
  • इस नजारे को हबल स्पेस टेलीस्कोप ने किया कैप्चर।

Universe Mystery: ब्रह्मांड में अनेकों आकाशगंगाएं हैं, लेकिन जब कभी आकाशगंगा का जिक्र होता है तो झटपट ज़हन में हमारी अपनी मिल्की-वे आकाशगंगा का नाम याद आता है, क्योंकि इसके सौरमंडल में स्थित पृथ्वी नामक ग्रह पर आप और हम रहते हैं, लेकिन आज चर्चा एक अन्य आकाशगंगा की होगी जिसे दूर से देखने पर वह आकाशगंगा जैसी नहीं प्रतीत होती है, पर है वो एक आकाशगंगा ही।

क्या है आकाशगंगा का नाम?

पृथ्वी से लगभग 7 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर एक ऐसी आकाशगंगा है, जो दूर से लाल रंग की चमक रही है और उसके आसपास धूल से भरा हुआ क्षेत्र भी मौजूद है। इस आकाशगंगा को हम एनजीसी 972 के नाम से जानते हैं। हाल ही में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने एनजीसी 972 आकाशगंगा की हैरतअंगेज तस्वीर जारी की है।

हबल स्पेस टेलीस्कोप द्वारा कैप्चर एनजीसी 972 के नजारे में तारा निर्माण क्षेत्र के चमकील, रंगीन धब्बे लाल गुलाब की तरह खिलते हुए प्रतीत हो रहे हैं। बता दें कि एनजीसी 972 एक स्पाइरल आकाशगंगा है जिसके चारों ओर एक चमकीला पीला कोर और तारा निर्माण क्षेत्र का लाल प्रकाश दिखाई दे रहा है।

End Of Feed