अंतरिक्ष की अनोखी 'आइंस्टीन रिंग', जेम्स वेब ने कैप्चर किया नजारा; जानें कहां हैं मौजूद?

Einstein Ring: वैज्ञानिकों को जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप की मदद से सुदूर अंतरिक्ष के बारे में समझ विकसित करने का मौका मिला। अनंत ब्रह्मांड में अनेकों रहस्य छिपे हुए हैं, लेकिन वहां तक पहुंचने की कल्पना मात्र ही वैज्ञानिकों को रोमांचित कर देती है। जेम्स वेब द्वारा कैप्चर किए गए अद्भुत नजारों को देख हजारों लोग मंत्रमुग्ध हो गए।

आइंस्टीन रिंग (फोटो साभार: NASAWebb)

मुख्य बातें
  • सुदूर अंतरिक्ष में दिखी आइंस्टीन रिंग।
  • जेम्स वेब ने कैप्चर किया नजारा।

Einstein Ring: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी 'नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन' (NASA) के वैज्ञानिक ब्रह्मांड की रहस्यमयी वस्तुओं के बारे में लंबे समय से अध्ययन कर रहे हैं। ऐसे में नासा का जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप काफी मददगार साबित हुआ है। जेम्स वेब टेलीस्कोप की मदद से वैज्ञानिकों को ब्रह्मांड की गहराइयों में झांकने का मौका मिला। जिसकी बदौलत ब्रह्मांड को लेकर वैज्ञानिकों के साथ-साथ हमारी समझ भी बेहतर हुई है।

इस बीच, जेम्स वेब टेलीस्कोप ने सुदूर अंतरिक्ष में आइंस्टीन रिंग को कैप्चर किया, जिसे देखकर हजारों लोग मंत्रमुग्ध हो गए। जेम्स वेब ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी अद्भुत तस्वीर साझा की है। दरअसल, यह कोई अंगूठी नहीं, बल्कि एक क्वासर (Quasar) से उत्पन्न होने वाली चमकदार रोशनी है। जिसे आइंस्टीन रिंग के रूप में जाना जाता है।

कहां स्थित है आइंस्टीन रिंग?

बकौल नासा, क्वासर का नाम RX J1131-1231, जो पृथ्वी से छह प्रकाश वर्ष दूर क्रेटर तारामंडल (Crater Constellation) में स्थित है। आइंस्टीन रिंग अबतक खोजे गए सबसे बेहतरीन लेंस वाले क्वासरों में से एक है। दरअसल, यह ऑब्जेक्ट की चार छवियां बनाता है, जिसकी बदौलत एक आइंस्टीन रिंग नजर आती है।

End Of Feed