Cosmic Dance: जेम्स वेब ने सुदूर अंतरिक्ष में देखा आकाशगंगाओं का डांस; करोड़ों साल में होगा विलय

Cosmic Dance: हबल स्पेस टेलीस्कोप और जेम्स वेब टेलीस्कोप ने ब्रह्यांड के प्रति दुनिया की समझ को विकसित किया है। साथ ही विज्ञानियों, खगोलविदों और सपने देखने वाली अगली पीढ़ी को यह बताया है कि नामुमकिन कुछ भी नहीं है। जेम्स वेब टेलीस्कोप ने सुदूर अंतरिक्ष में दो आकाशगंगाओं का डांस देखा है।

ब्रह्मांडीय डांस (फोटो साभार: NASAWebb)

मुख्य बातें
  • कैसे होता है आकाशगंगा का विलय
  • जेम्स वेब टेलीस्कोप ने दूसरी वर्षगांठ में कैप्चर किया था नजारा
  • हाइड्रा तारामंडल में स्थित हैं ये दोनों आकाशगंगा
Cosmic Dance: ब्रह्मांड, जिसके बारे में विज्ञानियों को भी ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन जेम्स वेब टेलीस्कोप सहित अन्य की मदद से लगातार समझ को विकसित करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। जेम्स वेब टेलीस्कोप ने अपनी दूसरी वर्षगांठ के मौके पर सुदूर अंतरिक्ष का एक ऐसा नजारा कैप्चर किया, जिसको देख अंतरिक्षप्रेमी आश्चर्यचकित हो गए।

ब्रह्मांडीय नृत्य

जेम्स वेब ने सुदूर अंतरिक्ष में पेंगुइन और एग नामक आकाशगंगाओं का अद्भुत डांस कैप्चर किया। टेलीस्कोप के अवलोकन से पता चलता है कि दोनों आकाशगंगा एक नीली धुंध, सितारों और गैस के मिश्रण से आपस में जुड़ी हुई हैं। यह दोनों आकाशगंगा करोड़ों सालों से विलय की प्रक्रिया में हैं और करोड़ों सालों में यह एकजुट होकर एकल आकाशगंगा बन जाएगी।
End Of Feed