दो आकाशगंगाओं के विलय को देख फटी रह गईं वैज्ञानिकों की आंखें; गैलेक्सी की चमक का भी खुला रहस्य
Arp 107: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के जेम्स वेब टेलीस्कोप ने सुदूर अंतरिक्ष में दो आकाशगंगाओं के विलय का अद्भुत नजारा कैप्चर किया। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे एक अंडाकार आकाशगंगा की दूसरी स्पाइरल आकाशगंगा के साथ टक्कर होती है। हालांकि, बड़ी स्पाइरल गैलेक्सी का केंद्र तीव्र प्रकाश की वजह से चमकीला प्रतीत हो रहा है।



अर्प-107 (फोटो साभार: NASA)
- जेम्स वेब कैप्चर किया अद्भुत नजारा।
- दो आकाशगंगाओं का हो रहा विलय।
- लियो माइनर तारामंडल में स्थित है अर्प-107।
Arp 107: ब्रह्मांडीय दुनिया के बारे में कुछ न कुछ ऐसे रहस्य उजागर होते रहते हैं जिसके बारे में हम मनुष्य कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। हाल ही में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने दो आकाशगंगाओं के विलय प्रक्रिया की एक तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा की। इस तस्वीर में दो आकाशगंगाएं आपस में नृत्य कर रही हैं जिसमें एक अंडाकार तो दूसरी स्पाइरल गैलेक्सी है।
अद्भुत नजारा हुआ कैप्चर
नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने दो आकाशगंगाओं के विलय का अद्भुत नजारा कैप्चर किया है। अंडाकार आकाशगंगा और स्पाइरल आकाशगंगा के समूह को Arp 107 के नाम से जाना जाता है, जो पृथ्वी से लगभग 465 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर लियो माइनर तारामंडल में स्थित है।
10 बिलियन डॉलर की लागत वाले जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने नियर इन्फ्रारेड और मिड इन्फ्रारेड इंस्ट्रूमेंट कैमरों की मदद से Arp 107 को कैप्चर किया है। इनके साथ ही तारों का एक लगभग पारदर्शी सफेद पुल भी दिखाई दिया।
यह भी पढ़ें: कुइपर बेल्ट या कुछ और? सुबारू टेलीस्कोप ने जमे हुए पिडों का देखा समूह; उम्मीद से बड़ा निकला सौरमंडल
विलय प्रक्रिया को पूरा होने में कितना समय लगेगा?
बकौल नासा, जेम्स वेब ने इन आकाशगंगाओं की विलय की प्रक्रिया को कैप्चर किया है। हालांकि, विलय को पूरा होने में करोड़ों साल लगेंगे। सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि छोटी अंडाकार आकाशगंगा में उसके केंद्र से दूर टकराव हुआ जिसकी वजह से स्पाइरल आकाशगंगा केवल अपनी स्पाइरल भुजाओं में छोटे-मोटे परिवर्तन के साथ बच गई।
ब्रह्मांड में आकाशगंगाओं के टकराव के दौरान गुरुत्वाकर्षण खिंचाव, गैसों का आदान-प्रदान, नए तारों का निर्माण इत्यादि चीजें घटित होती हैं।
सुपरमैसिव ब्लैक होल की मौजूदगी
इस स्पाइरल आकाशगंगा को सेफर्ट आकाशगंगा के रूप में वर्गीकृत किया गया है, जो सक्रिय आकाशगंगाओं के सबसे बड़े समूहों में से एक है और जिसके केंद्र से बड़ी मात्रा में ऊर्जा निकलती है। इनमें से सबसे चमकीली आकाशगंगाओं में ऊर्जावान क्षेत्र हैं जिनमें 'क्वासर' नामक सुपरमैसिव ब्लैक होल का प्रभाव होता है।
यह भी पढ़ें: सुदूर अंतरिक्ष के 'ब्रह्मांडीय दैत्य' की डरावनी आवाज, सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे; देखें NASA का वीडियो
क्यों चमक रहा स्पाइरल गैलेक्सी का केंद्र?
बकौल नासा, स्पाइरल गैलेक्सी के केंद्र में एक सुपरमैसिव ब्लैक होल है और जैसे ही ब्लैक होल आस-पास की गैस और धूल को खींचता है तो वह पदार्थ गर्म हो जाता है और बहुत अधिक ऊर्जा छोड़ता है, जिससे आकाशगंगा का केंद्र चमकता है।
वहीं, छोटी अंडाकार आकाशगंगा धुंधली, हल्की नीली गैस और धूल से बनी है। नासा की तस्वीर में कई लाल, हरे, नीले और पीले रंग की आकाशगंगाएं पूरे क्षेत्र में फैली हुई हैं, जिनमें से कुछ संरचना में धुंधली हैं और अन्य में अधिक स्पष्ट स्पाइरल पैटर्न दिखाई दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नॉलेज (knowledge News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
धधक रहा सूर्य, पर धमाकों से दहल जाता है ब्रह्मांड! जानें क्या होता है 'सौर अधिकतम'?
RBI की स्थापना और एप्पल की शुरुआत... जानिए एक अप्रैल को और क्या-क्या हुआ
अंधकारमय ब्रह्मांड में कहां से आई अनोखी रिंग, James Webb ने कैप्चर किया अद्भुत नजारा
रहस्यों का ऐसा संसार, जहां से आ रहे अजीबो गरीब सिग्नल; जिन्हें देख खगोलविद भी दंग! क्या एलियंस से है कोई संबंध
अलविदा स्पेस स्टेशन... सुनीता विलियम्स की हो रही वापसी; 421 KM की ऊंचाई से निकला ड्रैगन कैप्सूल
दुनिया के सबसे नाकाम मच्छर का Video हुआ वायरल, हरकत देखकर लोग बोले- पूरे मच्छर समाज को शर्मिंदा कर दिया
दिल्ली में 6KM लंबे नए फ्लाईओवर को मंजूरी, इन इलाकों को होगा फायदा; चंद मिनटों में पहुंचेंगे यूपी
क्या है पीएम मोदी की एक्ट ईस्ट पॉलिसी, जिससे बदला दिख रहा है अंतरराष्ट्रीय राजनीति का आधार, 10 प्वाइंट में समझिए
रात को सोने से पहले चेहरे पर नारियल तेल लगाने के फायदे जान हो जाएंगे हैरान, स्किन प्रॉब्लम्स का मिटेगा नामोनिशान
27 साल के बाद भारत के किसी राष्ट्रपति का होगा पुर्तगाल दौरा, दो देशों की दौरे पर जाएंगी द्रौपदी मुर्मू
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited