रेड प्लेनेट में क्यों हुई बैंगनी रंग की बारिश? NASA के इस VIDEO को क्या देखा है आपने
NASA Mars Video: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने मंगल ग्रह पर बैंगनी रंग की बारिश का वीडियो शेयर किया। इस वीडियो ने अंतरिक्ष प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। हाल ही में मंगल ग्रह से एक विशाल सौर तूफान टकराया था जिसकी वजह से मंगल ग्रह पर ऐसा अद्भुत नजारा देखने को मिला है।
मंगल ग्रह (फोटो साभार: NASA)
NASA Mars Video: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ऐसी कोई न कोई वीडियो या फिर फोटो शेयर करता रहता है, जो अंतरिक्ष प्रेमियों के बीच चर्चा का केंद्र बन जाता है। हाल ही में नासा ने रेड प्लेनेट यानी मंगल ग्रह का एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो को देख ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानो लाल ग्रह में बैंगनी रंग की बारिश हो रही है, पर इसकी हकीकत क्या है? यह हर कोई जानना चाहता है तो चलिए समझते हैं नासा ने इसके बारे में क्या कुछ बताया है।
लाल ग्रह में बिखरी ऑरोरा लाइट्स (Aurora Lights)
बकौल नासा, मंगल ग्रह में रात के समय पर बैंगनी रंग की ऑरोरा लाइट्स दिखाई दी। नासा के MAVEN (मार्स एटमॉस्फियर एंड वोलेटाइल इवोल्यूशन) ऑर्बिटर पर लगे इमेजिंग अल्ट्रावॉयलेट स्पेक्ट्रोग्राफ उपकरण की मदद से इसे कैप्चर किया गया। इस वीडियो का श्रेय NASA, कोलोराडो विश्वविद्यालय और LASP को जाता है।
यह भी पढ़ें: Deep Space में तारों के बीच यह क्या चमक रहा? NASA की तस्वीर देख आप भी सोच में पड़ जाएंगे
मंगल से टकराया था सौर तूफान
नासा ने बताया कि जितना अधिक बैंगनी रंग चमकीला दिखाई देगा उतनी अधिक ऑरोरा होगी। हाल ही में मंगल ग्रह से एक विशाल सौर तूफान टकराया था जिसकी वजह से मंगल ग्रह पर बैंगनी रंग की ऑरोरा लाइट्स दिखाई दे रही हैं, जो ऐसी लग रही हैं मानो बैंगनी रंग की मंगल ग्रह पर बारिश हो रही है।
सौर तूफान के सबसे ऊर्जावान कणों की लहर की वजह से यह नजारा दिखाई दिया। मंगल ग्रह पर दिखाई देने वाली ऑरोरा लाइट्स पृथ्वी पर देखे जाने वाले ऑरोरा से अलग है। ऐसा इसलिए, क्योंकि हमारा ग्रह यानी पृथ्वी एक मजबूत चुंबकीय क्षेत्र द्वारा आवेशित कणों से सुरक्षित है, जो आमतौर पर ऑरोरा को ध्रुवों के पास के क्षेत्रों तक सीमित रखता है।
क्या सौर तूफान से सुरक्षित है मंगल?
बकौल नासा, मंगल ग्रह ने अतीत में अपने आंतरिक रूप से उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र को खो दिया था। इसी वजह से ऊर्जावान कणों के हमले से मंगल पर कोई सुरक्षा नहीं है। तभी तो आवेशित कण जब मंगल ग्रह के वायुमंडल से टकराते हैं तो पूरे ग्रह पर ऑरोरा बनती है।
यह भी पढ़ें:79 साल बाद फिर एक तारे में होने वाला है विस्फोट, आप भी देख सकेंगे यह दुर्लभ नजारा; जानें डिटेल
मंगल ग्रह पर ऑरोरा का VIDEO कब कैप्चर किया गया?
मंगल ग्रह पर ऑरोरा का वीडियो MAVEN ने 14 से 20 मई, 2024 के बीच तब कैप्चर किया जब वह लाल ग्रह के नीचे परिक्रमा कर रहा था। बता दें कि MAVEN टीम सितंबर 2024 में मंगल ग्रह पर अंतरिक्ष यान के 10वें वर्ष का जश्न मनाने की तैयारी कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नॉलेज (knowledge News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited