रेड प्लेनेट में क्यों हुई बैंगनी रंग की बारिश? NASA के इस VIDEO को क्या देखा है आपने

NASA Mars Video: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने मंगल ग्रह पर बैंगनी रंग की बारिश का वीडियो शेयर किया। इस वीडियो ने अंतरिक्ष प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। हाल ही में मंगल ग्रह से एक विशाल सौर तूफान टकराया था जिसकी वजह से मंगल ग्रह पर ऐसा अद्भुत नजारा देखने को मिला है।

मंगल ग्रह (फोटो साभार: NASA)

NASA Mars Video: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ऐसी कोई न कोई वीडियो या फिर फोटो शेयर करता रहता है, जो अंतरिक्ष प्रेमियों के बीच चर्चा का केंद्र बन जाता है। हाल ही में नासा ने रेड प्लेनेट यानी मंगल ग्रह का एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो को देख ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानो लाल ग्रह में बैंगनी रंग की बारिश हो रही है, पर इसकी हकीकत क्या है? यह हर कोई जानना चाहता है तो चलिए समझते हैं नासा ने इसके बारे में क्या कुछ बताया है।

लाल ग्रह में बिखरी ऑरोरा लाइट्स (Aurora Lights)

बकौल नासा, मंगल ग्रह में रात के समय पर बैंगनी रंग की ऑरोरा लाइट्स दिखाई दी। नासा के MAVEN (मार्स एटमॉस्फियर एंड वोलेटाइल इवोल्यूशन) ऑर्बिटर पर लगे इमेजिंग अल्ट्रावॉयलेट स्पेक्ट्रोग्राफ उपकरण की मदद से इसे कैप्चर किया गया। इस वीडियो का श्रेय NASA, कोलोराडो विश्वविद्यालय और LASP को जाता है।⁣

मंगल से टकराया था सौर तूफान

नासा ने बताया कि जितना अधिक बैंगनी रंग चमकीला दिखाई देगा उतनी अधिक ऑरोरा होगी। हाल ही में मंगल ग्रह से एक विशाल सौर तूफान टकराया था जिसकी वजह से मंगल ग्रह पर बैंगनी रंग की ऑरोरा लाइट्स दिखाई दे रही हैं, जो ऐसी लग रही हैं मानो बैंगनी रंग की मंगल ग्रह पर बारिश हो रही है।
End Of Feed