Caldwell 45: ये है ऐसी अनोखी दुनिया, जहां तेजी से बनते हैं तारे; ब्रह्मांड भी हो रहा रोशन; देखें VIDEO

Caldwell 45: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने यूरोपीय स्पेस एजेंसी (ESA) और हबल स्पेस टेलीस्कोप की मदद से कैप्चर की गई अनोखी गैलेक्सी का एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में कैलडवेल 45 गैलेक्सी का स्टारबर्स्ट क्षेत्र दिखाई दे रहा है जिसमें नीले रंग के तारे चमक रहे हैं। कैलडवेल 45 हमारी अपनी घरेलू मिल्की-वे की तरह स्पाइरल गैलेक्सी है।

एनजीसी 5248 (फोटो साभार: NASAHubble स्क्रीनशॉट)

मुख्य बातें
  • कैलडवेल 45 को NGC 5248 के नाम से भी जाना जाता है।
  • कैलडवेल 45 गैलेक्सी बूटेस तारामंडल में स्थित है।
  • बूटेस ब्रह्मांड में मौजूद एक विशालकाय तारामंडल है।

Caldwell 45: ब्रह्मांड की अलौकिक दुनिया के बारे में सबकुछ जान पाना असंभव है, लेकिन खगोलविद लगातार किसी-न-किसी रहस्यों से पर्दा उठाने की जुगत में लगे रहते हैं और उस दरमियां विस्मय हो जाते हैं। हाल ही में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने यूरोपीय स्पेस एजेंसी (ESA) और हबल स्पेस टेलीस्कोप की मदद से कैप्चर की गई एक अनोखी दुनिया का मनमोहक नजारा जारी किया जिसमें कैलडवेल 45 गैलेक्सी के टिमटिमाते युवा तारे दिखाई दे रहे हैं।

ब्रह्मांडीय जगत की अनोखी गैलेक्सी

कैलडवेल 45, जिसे एनजीसी 5248 (NGC 5248) के नाम से भी जाना जाता है, एक आकर्षक स्पाइरल गैलेक्सी (Spiral Galaxy) है, जो पृथ्वी से लगभग 59 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर बूटेस तारामंडल (Bootes Constellation) में स्थित है। इस गैलेक्सी की खोज जर्मन मूल के ब्रिटिश खगोलशास्त्री विलियम हर्शेल ने साल 1784 में की थी।

End Of Feed