सुदूर अंतरिक्ष में मौजूद हैं ब्रह्मांड की डरावनी आंखें, NASA का VIDEO देख मंत्रमुग्ध हो जाएंगे आप

Scary Eyes Pairs in The Universe: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने सुदूर अंतरिक्ष में मौजूद डरावनी आंखों का अद्भुत नजारा जारी किया जिन्हें देख अंतरिक्षप्रेमी मंत्रमुग्ध हो गए। दरअसल, ये डरावनी आंखें दो आकाशगंगाओं के आस-पास होने की वजह से बनती हुई प्रतीत हुईं। इन आकाशगंगाओं को हम IC 2163 और NGC 2207 के नाम से जानते हैं।

डरावनी आंखें (फोटो साभार: NASA)

मुख्य बातें
  • NASA ने जारी की अद्भुत तस्वीर।
  • मिल्की-वे के लगभग बराबर है IC 2163 आकाशगंगा।
  • NGC 2207 हमारी आकाशगंगा से है काफी ज्यादा विशाल।

Scary Eyes Pairs in The Universe: ब्रह्मांड में कई ऐसी वस्तुएं मौजूद हैं जिनके बारे में सामान्य लोगों का जान पाना लगभग मुश्किल है, लेकिन अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) लगातार उन्नत टेलीस्कोपों की मदद से अद्भुत नजारों को कैप्चर करता आया है जिसकी वजह से सामान्य लोग उनसे दो-चार हो पाए हैं और ब्रह्मांडीय नजारों को देख विस्मय से भर गए। हाल ही में नासा ने सुदूर अंतरिक्ष में मंडरा रही एक जोड़ी डरावनी आंखों की तस्वीर जारी की।

क्या है ब्रह्मांड में डरावनी आंखों की जोड़ी?

नासा ने हैलोवीन के मौके पर जेम्स वेब टेलीस्कोप और हबल स्पेस टेलीस्कोप की मदद से कैप्चर किए गए अनोखे नजारे को साझा किया। दरअसल, यह ब्रह्मांडीय आंखें नहीं, बल्कि दो आकाशगंगाएं हैं। बाईं ओर की छोटी स्पाइरल आकाशगंगा आईसी 2163 है, जबकि दाईं ओर की आकाशगंगा एनजीसी 2207 है, जो एक-दूसरे से टकराती हुए प्रतीत हो रही हैं।

बकौल नासा, संभव है कि यह जोड़ी कई लाखों सालों के दौरान एक-दूसरे के पास से गुजर सकती हैं और उनके केंद्र और आर्म्स का विलय हो सकता है जिसकी बदौलत नए आकार की भुजाएं और केंद्र में और भी ज्यादा चमकदार साइक्लोप्स जैसी आंख रह जाएं।

End Of Feed