NASA Image: कैटरपिलर जैसा दिखता है नवजात तारा, जानें किन बादलों में बनते हैं तारे

New Born Star: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने कैटरपिलर की तरह दिखाई देने वाले एक प्रोटोस्टार की तस्वीर जारी की है। गैस और धूल से बनी हुआ यह प्रोटोस्टार कई प्रकाश वर्ष तक फैला हुआ हो सकता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि अभी तक सूर्य जैसा ताप उत्पन्न करने की क्षमता रखने वाला प्रोटोस्टार पैदा नहीं हुआ है।

प्रोटोस्टार (फोटो साभार: NASA)

मुख्य बातें
  • NASA ने नवजात तारे की तस्वीर की जारी।
  • कैटरपिलर की तरह दिख रहा नवजात तारा।
  • आणविक बादलों में बनते हैं प्रोटोस्टार।

New Born Star: क्या आप लोगों को तारे देखना पसंद है? और अगर पसंद नहीं भी है तो कम से कम एक-दो दिन में एकाद बार आप लोग रात के समय आसमान में चकमते हुए तारों को जाने-अनजाने में जरूर देखते होंगे और अगर टूटता हुआ तारा दिख जाने तो भई क्या कहने, लेकिन क्या आपको पता है कि तारे किन बादलों में बनते हैं? चलिए आज अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) की एक तस्वीर की मदद से तारे बनाने वाले बादलों के बारे में समझते हैं।

NASA ने जारी की रोचक तस्वीर

नासा ने लगातार ब्रह्मांय से जुड़ी हुई अद्भुत और रोचक तस्वीरें जारी करता रहता है। इसी कड़ी में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने एक नवजात तारे की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा की है। यह तस्वीर अंतरिक्षप्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर सकती है, क्योंकि इस तस्वीर को देख ऐसा प्रतीत हो रहा है कि एक कैटरपिलर ब्रह्मांड में रेंग रहा हो।

बकौल नासा, इंटरस्टेलर गैस (Interstellar Gas) और धूल का यह प्रकाश कुछ-कुछ कैटरपिलर की तरह दिखाई दे रहा है। दरअसल, यह एक नवजात तारा (Newborn Star) है, जिसे हम प्रोटोस्टार (Protostar) भी कहते हैं।

End Of Feed