धूल के बादलों से घिरी सात बहनों संग चमक रहे सैकड़ों तारे; जानें कब और कैसे देखें यह अद्भुत नजारा

Seven Sisters: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने प्लीएड्स तारा समूह की तस्वीर साझा की, जिसे सात बहनों के नाम से भी जाना जाता है। यह ऐसा तारा समूह है, जो दुनिया के लगभग हर हिस्से से दिखाई देता है। आसमान में जब आप प्लीएड्स तारा समूह को देखने की कोशिश करेंगे तो आपको यह एक छोटे धुंधले गोले जैसा प्रतीत होगा।

कहां हैं सात बहनें (फोटो साभार: NASA)

मुख्य बातें
  • स्पिट्जर टेलीस्कोप ने किया कैप्चर।
  • दुनिया भर से दिखता है अद्भुत नजारा।
  • प्लीएड्स को लेकर हैं कई किवदंतियां।

Seven Sisters: खगोलविद ब्रह्मांडीय जगत के रहस्यों से लगातार पर्दा उठाने की कोशिशों में जुटे रहते हैं और उन्हें थोड़ी बहुत सफलता भी मिली है, लेकिन अनंत ब्रह्मांड के सामने यह धूल के एक कण के बराबर भी नहीं है। इसके बावजूद अंतरिक्ष प्रेमियों के लिए खगोलविदों ने काफी कुछ खोज निकाला है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) उन्नत टेलीस्कोपों की मदद से कैप्चर किए गए ब्रह्मांडीय वस्तुओं की तस्वीरों को साझा करता है। हाल ही में नासा ने 'सात बहनों' वाले तारा समूह की तस्वीर साझा की है।

ब्रह्मांडीय दुनिया की सात बहनें

प्लीएड्स तारा समूह को Seven Sister's यानी सात बहनों के नाम से जाना जाता है, जो धूल और बादलों से घिरी हैं। 'सात बहनें' पृथ्वी से लगभग 445 प्रकाश वर्ष दूर वृषभ तारामंडल में स्थित है, जिसे दुनिया के किसी भी कोने से देखा जा सकता है।
End Of Feed