लुभावना लग रहा गैस से बना रिंग प्लैनेट, पानी में तैरने की रखता है काबिलियत; देखें NASA की रोचक तस्वीर

Saturn Facts: शनि ग्रह, यह हमारे सोलर सिस्टम का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह है और यहां पर पृथ्वी की तरह सतह नहीं है, क्योंकि यह ग्रह बिल्कुल जूपिटर की तरह ही गैस से बना हुआ है। यानी शनि ग्रह एक गैस का गोला है। इस गोले में हाइड्रोजन और हीलियम गैस पाई जाती है। आज इसकी चर्चा इसलिए हो रही है, क्योंकि नासा ने शनि ग्रह की एक रोचक तस्वीर साझा की है।

शनि ग्रह (फोटो साभार: NASA)

मुख्य बातें
  • शनि ग्रह के पास Kings of Moon का खिताब है।
  • जूपिटर की तरह शनि ग्रह भी गैस से बना हुआ है।
  • शनि ग्रह आसमान में पीले तारे की तरह दिखाई देता है।
Saturn Facts: सोलर सिस्टम का दूसरे सबसे बड़ा ग्रह शनि, जिसे रिंग प्लैनेट भी कहा जाता है। इसकी एक तस्वीर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने साझा की है। इस तस्वीर में पीले रंग का दिखाई देने वाला ग्रह ब्लैक एंड व्हाइट लग रहा है। जिसका एक हिस्सा सफेद रोशनी से चमक रहा है। साथ ही शनि ग्रह की रिंग्स भी दिखाई दे रही है।

क्या ठोस हैं शनि के रिंग्स?

नासा ने शनि ग्रह की जो तस्वीर साझा की है, उसे 12 अगस्त, 2017 को नासा के कैसिनी अंतरिक्ष यान पर लगे वाइड एंगर कैमरे द्वारा कैप्चर किया गया था। बकौल नासा, शनि ग्रह की परिक्रमा करने वाली बर्फ की सुंदर पट्टियां बेहद अद्भुत लग रही हैं। बता दें कि शनि ग्रह के चारों ओर दिखाई देने वाली रिंग्स ठोस नहीं हैं, बल्कि यह बर्फ, धूल और पत्थर से बने होते हैं। आप लोग इसे टेलीस्कोप की मदद से देख सकते हैं।

क्या शनि की सतह पर उतरा जा सकता है?

अब आप लोग सोच रहे होंगे कि क्या हम शनि की सतह पर उतर सकते हैं? तो जवाब है- नहीं, क्योंकि शनि ग्रह गैस से बना हुआ है और इसमें हाइड्रोजन और हीलियम पाई जाती है।
End Of Feed