सुदूर अंतरिक्ष में दिखा अनोखा सूरजमुखी, NASA ने कहा- गैस और धूल से भरी है अद्भुत संरचना!

Spiral Sunflower Galaxy: सुदूर अंतरिक्ष में सर्पिल सूरजमुखी आकाशगंगा का अद्भुत नजारा देखने को मिला है। जिसे नासा ने नासा हबल स्पेस टेलीस्कोप और यूरोपीय स्पेस एजेंसी की बदौलत कैप्चर किया है। इस तस्वीर के केंद्र में थोड़ा दाई ओर आकाशगंगा का कोर पीले रंग की रोशनी से चमक रहा है।

सर्पिल सूरजमुखी आकाशगंगा (फोटो साभार: NASA)

मुख्य बातें
  • सर्पिल सूरजमुखी आकाशगंगा को मेसियर 63 के नाम से जाना जाता है।
  • इस सर्पिल आकाशगंगा के चारों ओर धूल और गैस का गुब्बार मौजूद है।
  • आकाशगंगा के चारों ओर नीले और सफेद रंग के नए तारे अद्भुत लग रहे हैं।
Spiral Sunflower Galaxy: सुदूर अंतरिक्ष में कुछ-न-कुछ ऐसी वस्तुएं दिख ही जाती हैं जिनकी तुलना फल-फूल इत्यादि से होने लगती है और ऐसी सिर्फ इसलिए होता है, क्योंकि अंतरिक्ष में मौजूद वस्तुओं की संरचना कुछ-कुछ वैसी ही प्रतीत होती है जैसे मानो रोजमर्रा के जीवन में आपका जिनसे वास्ता पड़ता है।
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने सुदूर अंतरिक्ष में चमकते हुए सूर्यमुखी की तस्वीर शेयर की है, लेकिन आप अब यह मत सोचियेगा कि सूर्यमुखी का फूल अंतरिक्ष में कहां से पहुंचा। दरअसल, यह सूरजमुखी फूल नहीं, बल्कि एक सर्पिल सूरजमुखी आकाशगंगा है।

सर्पिल सूरजमुखी आकाशगंगा

नासा हबल स्पेस टेलीस्कोप और यूरोपीय स्पेस एजेंसी (ESA) की मदद से कैप्चर किया गया सुदूर अंतरिक्ष का यह दुर्लभ नजारा अंतरिक्ष प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर रहा है। बकौल नासा, लाखों प्रकाश वर्ष दूर उत्तरी नक्षत्र कैनेस वेनाटिसी में सर्पिल सूरजमुखी आकाशगंगा स्थित है, जिसे मेसियर 63 के नाम से भी जाना जाता है। ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो सर्पिल सूरजमुखी आकाशगंगा ने अपनी भुजाओं को फैला रखा है।
End Of Feed