Sound of Sun: चुप नहीं रहता सूर्य, क्या आपने सुनी है इसकी डरावनी आवाज?

Sun Sound: क्या सूर्य आवाज करता है? सूर्य की आवाज हमें क्यों नहीं सुनाई देती? अगर सुनाई देती तो क्या उससे कोई दिक्कतें पैदा हो सकती थी? इस तरह के बहुत से सवाल आप लोगों के जहन में जरूर उठे होंगे तो चलिए इसे विस्तार से समझते हैं। दरअसल, सूर्य खामोश तो नहीं है।

Sun Sound

सूर्य (फोटो: NASA)

Sun Sound: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) लगातार सूर्य, चंद्रमा सहित ब्रह्मांड की लगातार जानकारी अंतरिक्ष प्रेमियों तक पहुंचाता रहता है। हाल के दिनों में सूर्य में काफी ज्यादा हलचल देखने को मिली है और सूर्य में लगातार विस्फोट हो रहे हैं जिसकी वजह से सौर ज्वाला उठ रही है जिसे सौर तूफान या सोलर फ्लेयर भी कहते हैं।
सूर्य इस समय सबसे ज्यादा सक्रिय अवस्था में है और लगातार उससे सौर तूफान उठ रहा है जिस पर नासा की पैनी नजर है और विज्ञानी उसे ट्रैक कर रहे हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि सूर्य आवाज भी करता है? जी हां, सूर्य खामोश नहीं है, बल्कि उससे आवाज भी निकलती है, जिसे वैज्ञानिकों ने रिकॉर्ड किया है।

क्या हम सुनते सकते हैं सूर्य की आवाज?

सूर्य इतनी तेज आवाज करता है कि आपके कानों में समस्या उत्पन्न हो सकती है, लेकिन ऐसा तब हो सकता है जब सूर्य की आवाज अंतरिक्ष में फैल सकती। सौर ध्वनि तरंगे बाहरी महज गैस या तरल पदार्थ से यात्रा कर सकती हैं और ये दोनों ही चीजें बाहरी अंतरिक्ष में नहीं है। इसी वजह से हमें सूर्य की आवाज सुनाई नहीं देती है।
नासा ने कई साल पहले सूर्य की आवाज का वीडियो अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था। नासा ने वीडियो का कैप्शन दिया था- सौर ध्वनि (Sun Sonification)। आप सूर्य की जिस ध्वनि को सुनने वाले हैं वह सौर और हीलियोस्फेरिक वेधशाला (SOHO) के माइकलसन डॉपलर इमेजर (MDI) के 40 दिनों के डेटा से उत्पन्न हुई हैं।
साथ ही नासा ने बताया था कि यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) और नासा के सौर और हीलियोस्फेरिक वेधशाला (SOHO) के डेटा ने 20 से अधिक वर्षों से सूर्य के वायुमंडल की गतिशील गति को कैप्चर किया है। इस वीडियो में आप सूर्य की गति, तरंगें, चक्रों और उसमें होने वाले विस्फोटों की आवाज सुन सकते हैं।

कितनी तेज होती है सूर्य की आवाज?

मान लीजिए सूर्य की ध्वनि तरंगें अगर अंतरिक्ष में फैल जाती तो हमें भारी नुकसान हो सकता था। विज्ञानियों के मुताबिक, सूर्य की ध्वनि या कहें सूर्य की आवाज पृथ्वी तक पहुंचने पर लगभग 100dB की हो सकती है। दरअसल, सूर्य की विशालता और प्रति मीटर दसियों हजार वाट ध्वनि ऊर्जा उत्पन्न करने की इसकी क्षमता खगोलीय रूप से सूर्य को खतरनाक बनाती है। सूर्य से उठने वाली सूर्य ध्वनि को अगर हम तत्काल सुन सकते तो हम बहरे हो सकते थे। विज्ञानियों ने सूर्य की ध्वनि तरंगों को रिकॉर्ड करके सूर्य की ध्वनि तीव्रता का पता लगाया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नॉलेज (knowledge News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited