Sound of Sun: चुप नहीं रहता सूर्य, क्या आपने सुनी है इसकी डरावनी आवाज?

Sun Sound: क्या सूर्य आवाज करता है? सूर्य की आवाज हमें क्यों नहीं सुनाई देती? अगर सुनाई देती तो क्या उससे कोई दिक्कतें पैदा हो सकती थी? इस तरह के बहुत से सवाल आप लोगों के जहन में जरूर उठे होंगे तो चलिए इसे विस्तार से समझते हैं। दरअसल, सूर्य खामोश तो नहीं है।

सूर्य (फोटो: NASA)

Sun Sound: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) लगातार सूर्य, चंद्रमा सहित ब्रह्मांड की लगातार जानकारी अंतरिक्ष प्रेमियों तक पहुंचाता रहता है। हाल के दिनों में सूर्य में काफी ज्यादा हलचल देखने को मिली है और सूर्य में लगातार विस्फोट हो रहे हैं जिसकी वजह से सौर ज्वाला उठ रही है जिसे सौर तूफान या सोलर फ्लेयर भी कहते हैं।

सूर्य इस समय सबसे ज्यादा सक्रिय अवस्था में है और लगातार उससे सौर तूफान उठ रहा है जिस पर नासा की पैनी नजर है और विज्ञानी उसे ट्रैक कर रहे हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि सूर्य आवाज भी करता है? जी हां, सूर्य खामोश नहीं है, बल्कि उससे आवाज भी निकलती है, जिसे वैज्ञानिकों ने रिकॉर्ड किया है।

क्या हम सुनते सकते हैं सूर्य की आवाज?

सूर्य इतनी तेज आवाज करता है कि आपके कानों में समस्या उत्पन्न हो सकती है, लेकिन ऐसा तब हो सकता है जब सूर्य की आवाज अंतरिक्ष में फैल सकती। सौर ध्वनि तरंगे बाहरी महज गैस या तरल पदार्थ से यात्रा कर सकती हैं और ये दोनों ही चीजें बाहरी अंतरिक्ष में नहीं है। इसी वजह से हमें सूर्य की आवाज सुनाई नहीं देती है।

End Of Feed