चमक देख चौंधिया जाएंगी आंखें, ये है अबतक देखे गए सबसे अधिक सक्रिय तारों की नर्सरी; जानें पृथ्वी से कितनी है दूरी

Tarantula Nebula: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने आंखें चौंधिया जाने वाले सबसे अधिक सक्रिय तारों के समूह की तस्वीर साझा की है। यह तस्वीर टारेंटुला नेबुला की है। बकौल नासा, टारेंटुला नेबुला अबतक देखे गए सबसे विशाल सक्रिय तारों का घर है, जिसे 30 डोरैडस और कैलडवेल 103 के नाम से भी जाना जाता है।

टारेंटुला नेबुला (फोटो साभार: NASAHubble )

मुख्य बातें
  • हबल स्पेस टेलीस्कोप ने कैप्चर किया था अद्भुत नजारा।
  • तस्वीर में दिख रहा विशाल तारा निर्माण क्षेत्र का एक छोटा हिस्सा।
  • मैगेलैनिक क्लाउड में मौजूद है टारेंटुला नेबुला।

Tarantula Nebula: ब्रह्मांड में कई ऐसी रहस्यमयी जगहें हैं जिनके बारे में शायद ही विज्ञानियों को पता है, लेकिन लगातार अध्ययनों की मदद से नई जानकारियां तलाशी जा रही हैं। इसके बावजूद विज्ञानियों को ब्रह्मांड के बारे में बेहद कम जानकारी है। हालांकि, सुदूर अंतरिक्ष में एक ऐसी जगह भी मौजूद है, जिसे अबतक देखे गए सबसे अधिक सक्रिय तारों का घर कहा जाता है।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने आंखें चौंधिया जाने वाले सबसे अधिक सक्रिय तारों के समूह की तस्वीर साझा की है। बकौल नासा, हबल स्पेस टेलीस्कोप और यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) की मदद से टारेंटुला नेबुला का अद्भुत नजारा कैप्चर किया गया है। नासा की तस्वीर में दिखाई देने वाला हिस्सा महज विशाल तारा निर्माण क्षेत्र का एक छोटा सा हिस्सा है।

कहां स्थित है टारेंटुला नेबुला?

टारेंटुला नेबुला की पृथ्वी से दूरी लगभग 1.7 लाख प्रकाश वर्ष है और यह बड़े मैगेलैनिक क्लाउड के भीतर मौजूद है, जो एक छोटी उपग्रह आकाशगंगा है। बता दें कि छोटी उपग्रह आकाशगंगा हमारी आकाशगंगा मिल्की वे की परिक्रमा करती है। टारेंटुला नेबुला अबतक देखे गए सबसे विशाल सक्रिय तारों का घर है। इसे 30 डोरैडस और कैलडवेल 103 के नाम से भी जाना जाता है।

End Of Feed