क्या ब्रह्मांड में होगी तीरंदाजी और घुड़सवारी? जटिल संरचनाओं वाला नजारा देख हो जाएंगे हैरान

Olympics in Universe: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने हबल स्पेस टेलीस्कोप और जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप की मदद से कैप्चर की गई दो अलग-अलग तस्वीरों को जारी किया है। इन दोनों तस्वीरों में ब्रह्मांड का दुर्लभ नजारा दिखाई दे रहा है, जो ओलंपिक के खेलों की याद दिलाता है।

वुल्फ-रेएट 140 और हॉर्सहेड नेबुला (फोटो साभार: NASA)

मुख्य बातें
  • गैस और धूल की जटिल संरचना है हॉर्सहेड नेबुला।
  • हॉर्सहेड नेबुला लगभग 1,600 प्रकाश वर्ष दूर है।
  • घुमावदार छल्लों से बना वुल्फ-रेएट 140।

Olympics in Universe: इस बार ओलंपिक की मेजबानी फ्रांस कर रहा है। पेरिस में घुड़सवारी से लेकर तीरंदाजी तक तमाम खेलों का आयोजन हो रहा है, लेकिन ओलंपिक की झलकियां ब्रह्मांड में भी दिखाई दे रही हैं। जी, हां। अनंत ब्रह्मांड में मौजूद नेबुला अपनी खास संरचनाओं के लिए जाने जाते हैं।

आप लोगों ने कभी ब्रह्मांड में ईश्वर का उठता हुआ हाथ देखा होगा तो कभी अन्य डरावना नजारा, लेकिन अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने दो अलग-अलग स्पेस टेलीस्कोप की मदद से कैप्चर की गई अद्भुत तस्वीर जारी की है।

End Of Feed