काले दिखने वाले Deep Space में बिखरा हरा रंग, मृत तारे की चमक का क्या है रहस्य?

NASA Image: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ब्रह्मांडीय वस्तुओं की हबल स्पेस टेलीस्कोप, जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप सहित अन्य टेलीस्कोप की मदद से कैप्चर की गई रोचक तस्वीरें जारी करता है। हाल ही में नासा ने एक हरे रंग का अद्भुत नजारा पेश किया, जो अंतरिक्ष प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर देगा।

मृत तारे की चमक (फोटो साभार: NASA)

मुख्य बातें
  • NASA ने जारी की तस्वीर।
  • अलौकिक संसार में दिखा हरे रंग का नजारा।
  • केंद्र में दिख रहा चमकती हुई वस्तु।

NASA Image: आसमान में दिखाई देने वाले अनगिनत तारे भी इंसानों की तरह जन्म लेते हैं, विकसित होते हैं और अंततः मर जाते हैं। आणविक बादलों में प्रोटोस्टार बनता है, जो बाद में पूरी तरह से तारा बन जाता है, लेकिन जब एक तारा अपने जीवन के अंतिम चरण में होता है तो वह बेहद चमकीला दिखाई देता है और फिर विस्फोट हो जाता है। यह एक प्रकार की ब्रह्मांडीय घटना है।

NASA ने जारी की तस्वीर

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने सुदूर अंतरिक्ष में फैली हुई मृत तारे की चमक की एक तस्वीर जारी की है। बकौल नासा, बहुत पहले एक सुपरनोवा विस्फोट हुआ होगा, जब इस तारे का जीवनकाल समाप्त हो गया होगा। इस अद्भुत नजारे को नासा हबल स्पेस टेलीस्कोप ने कैप्चर किया, जो क्रैब नेबुला की शक्ल में दिखाई दे रहा है।

क्या है न्यूट्रॉन तारा?

नासा का कहना है कि आप बेवकूफ न बनें। अंतरिक्ष में भयानक दिखने वाली इस वस्तु में अभी भी पल्स (Pluse) बाकी है। यहां पर पल्स से मतलब ब्रह्मांडीय वस्तु के केंद्र में एक चमकदार वस्तु दिखाई दे रही है। बकौल नासा, तारे का दिल केंद्र में दफ्न है, जो लयबद्ध तरीके के साथ धड़क रहा है। विस्फोट हुए तारे का केंद्र उसका 'दिल' है, जिसे हम न्यूट्रॉन तारे के रूप में जानते हैं।

End of Article
अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed