NASA Image: नेबुला NGC 3603 की खोज किसने की? धूल और गैस के विशाल क्षेत्र में बसे हैं युवा तारे

NASA Image: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने नेबुला NGC 3603 की एक तस्वीर साझा की है, जो अंतरिक्ष प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर रही है। मिल्की वे में विशाल युवा तारों के समूहों में से एक नेबुला NGC 3603 लगभग 20,000 प्रकाश वर्ष दूर है। नेबुला के इस अद्भुत नजारे को नासा के हबल स्पेस टेलीस्कोप ने कैप्चर किया है।

नेबुला NGC 3603 (फोटो साभार: NASA)

मुख्य बातें
  • नेबुला की तस्वीर अंतरिक्ष प्रेमियों को कर रही मंत्रमुग्ध
  • तारों में हुए विस्फोट से बनते हैं नेबुला!
  • हबल स्पेस टेलीस्कोप ने कैप्चर किया था यह अद्भुत नजारा

NASA Image: ब्रह्मांड हैरान करने वाले रहस्यों से भरा हुआ है और इससे जुड़ी हुई रोजाना कोई-न-कोई जानकारी अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) की तरफ से साझा की जाती है। ब्रह्मांड में सबसे ज्यादा मंत्रमुग्ध कर देने वाले मनोरम नजारे तो नेबुला के ही देखे जा सकते हैं, जिन्हें निहारिका भी कहा जाता है।

क्या है नेबुला?

काले घने अंतरिक्ष में धूल और गैस के विशाल बादल ही नेबुला हैं। आसान शब्दों में कहें तो नेबुला को तारों का घर भी कहा जा सकता है। नेबुला का निर्माण ही तारों की बदौलत होता है। जैसे कुछ नेबुला सुपरनोवा यानी तारों में हुए विस्फोट से बनते हैं तो अन्य नेबुला नए तारों के निर्माण से बनते हैं।

हाल ही में नासा ने नेबुला NGC 3603 की एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में गैस और धूल की संरचना के साथ चमकते हुए असंख्य तारे दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को नासा के हबल स्पेस टेलीस्कोप ने कैप्चर किया था और यह हमारी मिल्की वे की कैरिना सर्पिल भुजा में स्थित एक मुख्य तारा निर्माण क्षेत्र है।

End Of Feed