रंगीन तूफान और नीली रोशनी से जगमगाया सबसे बड़ा ग्रह, देखें NASA की मनमोहक तस्वीर

Auroras in Jupiter: सोलर सिस्टम के सबसे बड़े ग्रह पर चमकदार बैंगनी रंग की रोशनी ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने जुपिटर ग्रह पर ऑरोरा की एक पुरानी तस्वीर को साझा किया है। बता दें कि जुपिटर ग्रह रंगीन तूफानों के लिए जाना जाता है।

जुपिटर ग्रह (फोटो: NASA)

मुख्य बातें
  • अंतरिक्ष प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर देगी जुपिटर की यह तस्वीर
  • जुपिटर ग्रह पर ऑरोरा लाइट्स की तस्वीर हुई कैप्चर

Auroras in Jupiter: विज्ञानियों की सोच से भी परे ब्रह्मांड में कई वस्तुएं मौजूद हैं, जिनके बारे में जानकारी जुटाने की कवायद लगातार जारी है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ब्रह्मांड की नई हलचलों और पुराने रहस्यों पर लगातार स्टडी करता रहता है। हाल ही में नासा ने हमारे सोलर सिस्टम के सबसे बड़े ग्रह की ऑरोरा का मनमोहक दृश्य अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया।

नासा हबल स्पेस टेलीस्कोप ने आठ साल पहले जुपिटर ग्रह के वायुमंडल में आश्चर्यजनक एक प्रकाश शो देखा था। खगोलविदों ने हाल ही में साझा की गई तस्वीर को कैप्चर करने के लिए 30 जून, 2016 को हबल की पराबैंगनी क्षमताओं का इस्तेमाल किया था। इस तस्वीर को नासा ने यूरोपीय स्पेस एजेंसी और लीसेस्टर विश्वविद्यालय के जे. निकोल्स की मदद से कैप्चर की गई।

रंगीन तूफानों वाला ग्रह है जुपिटर

बकौल नासा, जुपिटर ग्रह रंगीन तूफानों के लिए जाना जाता है। नासा की तस्वीर में जुपिटर ग्रह एकदम स्पष्ट दिखाई दे रहा है। इस ग्रह पर गैस के घूमते हुए बादल देखे जा सकते हैं और इसके निचले हिस्से में एक लाल धब्बा काफी लुहावना लगा रहा है। इस धब्बे को ग्रेट रेड स्पॉट के नाम से जाना जाता है।

End Of Feed