क्या आपने देखी है धूल और कणों की जटिल संरचना? NASA ने टारेंटुला नेबुला का अद्भुत नजारा किया कैप्चर

Tarantula Nebula: नासा लगातार ब्रम्हांड की रोचक तस्वीरें कैप्चर करता रहा है, जो अंतरिक्ष प्रेमियों को काफी लुभाती हैं। इस तस्वीर में टारेंटुला नेबुला का चमकीला स्वरूप दिखाई दे रहा है। टारेंटुला नेबुला हमारी आकाशगंगा के पास में सबसे बड़ा और सबसे चमकीला क्षेत्र है। साथ ही यह सबस गर्म तारों में से कुछ का घर भी है।

टारेंटुला नेबुला (फोटो साभार: NASA)

Tarantula Nebula: नासा लगातार ब्रम्हांड की रोचक तस्वीरें कैप्चर करता रहा है, जो अंतरिक्ष प्रेमियों को काफी लुभाती हैं। हाल ही में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने तारों की नर्सरी (Nursery of Stars) को कैप्चर किया है। इस रंग बिरंगी तस्वीर में सुदूर अंतरिक्ष का अद्भुत नजारा दिखाई दे रहा है। इस तारों की नर्सरी को आधिकारिक तौर पर 30 डोरैडस (30 Doradus) के नाम से जाना जाता है।

30 डोरैडस का एक उपनाम (Nickname) भी है और अगर अंतरिक्ष में रुचि रखते हैं तो आप जरूर टारेंटुला नेबुला (Tarantula Nebula) से वाकिफ होंगे। दरअसल, धूल के लंबे और जटिल तंतुओं (Filaments) की वजह से यह तारा-निर्माण क्षेत्र टारेंटुला नेबुला के नाम से भी जाना जाने लगा।

सबसे गर्म तारों का घर!

बकौल नासा, टारेंटुला नेबुला हमारी आकाशगंगा के पास में सबसे बड़ा और सबसे चमकीला क्षेत्र है। इसके अलावा टारेंटुला नेबुला विज्ञानियों द्वारा देखे गए सबसे गर्म और विशाल तारों में से कुछ का घर भी है।

End Of Feed