क्या आपने देखी है धूल और कणों की जटिल संरचना? NASA ने टारेंटुला नेबुला का अद्भुत नजारा किया कैप्चर
Tarantula Nebula: नासा लगातार ब्रम्हांड की रोचक तस्वीरें कैप्चर करता रहा है, जो अंतरिक्ष प्रेमियों को काफी लुभाती हैं। इस तस्वीर में टारेंटुला नेबुला का चमकीला स्वरूप दिखाई दे रहा है। टारेंटुला नेबुला हमारी आकाशगंगा के पास में सबसे बड़ा और सबसे चमकीला क्षेत्र है। साथ ही यह सबस गर्म तारों में से कुछ का घर भी है।
टारेंटुला नेबुला (फोटो साभार: NASA)
Tarantula Nebula: नासा लगातार ब्रम्हांड की रोचक तस्वीरें कैप्चर करता रहा है, जो अंतरिक्ष प्रेमियों को काफी लुभाती हैं। हाल ही में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने तारों की नर्सरी (Nursery of Stars) को कैप्चर किया है। इस रंग बिरंगी तस्वीर में सुदूर अंतरिक्ष का अद्भुत नजारा दिखाई दे रहा है। इस तारों की नर्सरी को आधिकारिक तौर पर 30 डोरैडस (30 Doradus) के नाम से जाना जाता है।
30 डोरैडस का एक उपनाम (Nickname) भी है और अगर अंतरिक्ष में रुचि रखते हैं तो आप जरूर टारेंटुला नेबुला (Tarantula Nebula) से वाकिफ होंगे। दरअसल, धूल के लंबे और जटिल तंतुओं (Filaments) की वजह से यह तारा-निर्माण क्षेत्र टारेंटुला नेबुला के नाम से भी जाना जाने लगा।
सबसे गर्म तारों का घर!
बकौल नासा, टारेंटुला नेबुला हमारी आकाशगंगा के पास में सबसे बड़ा और सबसे चमकीला क्षेत्र है। इसके अलावा टारेंटुला नेबुला विज्ञानियों द्वारा देखे गए सबसे गर्म और विशाल तारों में से कुछ का घर भी है।
नासा ने अपने आधिकारिक इंस्टग्राम हैंडल पर टारेंटुला नेबुला की अद्भुत तस्वीर शेयर की है। जिसमें धूल के लंबे और जटिल तंतुओं का अद्भुत संगम दिखाई दे रहा है। टारेंटुला नेबुला की इस तस्वीर को नासा वेब (NASAWebb) पर लगे नियर-इन्फ्रारेड कैमरा (NIRCam) ने कैप्चर किया है। नासा वेब का इन्फ्रारेड कैमरा हमें न सिर्फ ब्रह्मांड की अद्भुत छवियां प्रदान करता है, बल्कि गैस और धूल के बादलों की निगरानी भी करता है।
टारेंटुला नेबुला (फोटो साभार :NASA)
यह भी पढ़ें: क्या सूर्य में लगातार हो रहे विस्फोट का मनुष्यों पर पड़ेगा असर? सौर तूफान के पृथ्वी की ओर बढ़ने का खतरा!
क्या कहती है तस्वीर?
बकौल नासा, वेब दूरबीन ने अंतरिक्ष की एक तस्वीर को कैप्चर किया। इस तस्वीर को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो भूरे-नारंगी रंग के मिश्रण वाले बादल एक काले रंग के एक क्षेत्र को घेरे हुए हैं। जिसके भीतर आठ लंबे पतले बिंदुओं वाला एक बड़ा पीला तारा दिखाई दे रहा है। दाई ओर अगर ध्यान से देखें तो एक चमकीला तारा समूह है जिसमें छोटे-छोटे हल्के नीले रंग के तारे चमक रहे हैं। बकौल नासा, टारेंटुला नेबुला की तस्वीर का क्रेडिट NASA, ESA, CSA, STScI, Webb ERO की प्रोडक्शन टीम को जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नॉलेज (knowledge News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अनुराग गुप्ता author
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited