NGC 6496: रंगीन रोशनी से चमक उठा काला अंतरिक्ष, समय के साथ बदलते हैं अनोखे तारे; जानें
NGC 6496: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने एक बेहद अनोखे गोलाकार क्लस्टर की तस्वीर साझा की है। इस क्लस्टर में मौजूद तारों में समय-समय पर कुछ परिवर्तन होता रहता है और इसकी रोशनी बदलती है। इस क्लस्टर में भारी धातु की मौजूदगी है। आमतौर पर क्लस्टर में हीलियम और हाइड्रोजन जैसे तत्वों को देखा जाता है।
गोलाकार क्लस्टर (फोटो साभार: NASA)
- NASA ने साझा की गोलाकार क्लस्टर की तस्वीर।
- हबल स्पेस टेलीस्कोप ने कैप्टर किया अद्भुत नजारा।
- क्लस्टर में बाइनरी तारे भी हैं मौजूद।
NGC 6496: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) लगातार ब्रह्मांड के अद्भुत नजारों को हबल स्पेस टेलीस्कोप, जेम्स वेब टेलीस्कोप इत्यादि की मदद से कैप्चर करता है और उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर समय-समय पर जारी करता रहता है। हाल ही में नासा ने 10 अरब साल पुराने एक गोलाकार क्लस्टर (Globular Cluster) की आश्चर्यजनक तस्वीर साझा की है, जिसे भारी धातु का बताया गया है।
NASA ने जारी की तस्वीर
नासा द्वारा साझा किए गए गोलाकार क्लस्टर की तस्वीर को हबल स्पेस टेलीस्कोप और यूरोपीय स्पेस एजेंसी (ESA) की मदद से कैप्चर किया गया है। इस गोलाकार क्लस्टर में धातुओं की सांद्रता उल्लेखनीय रूप से अधिक है। इसमें हाइड्रोजन और हीलियम से भारी तत्व मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: पृथ्वी से टकराएंगे ये तीन विशालकाय एस्टेरॉयड? वैज्ञानिक चिंतित
गोलाकार क्लस्टर पृथ्वी से लगभग 35,000 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है। आमतौर पर तारकीय क्लस्टर्स में हाइड्रोजन और हीलियम जैसे तत्व होते हैं, लेकिन इस क्लस्टर में इससे भारी धातु मौजूद है। बकौल नासा, एनजीसी 6496 के तारे बेहद अनोखे हैं और समय-समय पर इनमें बदलाव होता रहता है। इनकी चमक लगभग हजार दिन या उससे अधिक समय में बदलती रहती है। साथ ही इस क्लस्टर में बाइनरी तारे भी मौजूद हैं, जिनकी चमक दूसरे तारे के पास से गुजरने पर फीकी हो जाती है।
मंत्रमुग्ध करने वाला नजारा
नासा की तस्वीर देखकर अंतरिक्षप्रेमी मंत्रमुग्ध हो गए और तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं। इंस्ट्राग्राम पर एक यूजर ने लिखा कि हम ब्रह्मांड में धूल के कण के समान हैं, जबकि अन्य यूजर ने लिखा कि यह बेहद चमकीला है।
यह भी पढ़ें: फिर डराने आ रही आसमानी चट्टान, कुतुब मीनार से तीन गुना बड़े एस्टेरॉयड पर टिकीं सभी की निगाहें
काले अंतरिक्ष की रंगील रोशनी
इन तारों की चमक में जिस प्रकार से बदलाव हो रहा है उससे वैज्ञानिकों को इसके बारे में और जानने का मौका मिल सकता है। इस तस्वीर में अलग-अलग आकार के बेहद चमकीले तारे नजर आ रहे हैं, जिनकी बदौलत अंधकारमय काला अंतरिक्ष रंगीन रोशनी से जगमगा रहा है। कई तारे नीली तो कुछ पीली रोशनी के साथ दमक रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नॉलेज (knowledge News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें
जोधपुर झाल में 9 लुप्तप्राय समेत 62 खूबसूरत प्रजातियों की हुई पहचान, जानें कितनी हैं जलीय पक्षियों की संख्या?
पृथ्वी का कैसे मापते हैं तापमान? जल रहा लॉस एंजिलिस; सबसे गर्म साल रहा 2024
आज तक नहीं सुलझी उस रात की पहेली, ताशकंद में राज बनकर रह गई लाल बहादुर शास्त्री की मौत
बर्फीले अंटार्कटिका पर कब पहुंचा था पहला भारतीय दल? जानें
SPADEX Mission: फिर टली स्पैडेक्स मिशन की डॉकिंग, ISRO ने बताई इसके पीछे की वजह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited