सावधान! क्या आप सुरक्षित हैं? धरती की ओर तेजी से बढ़ रहे तीन खतरनाक एस्टेरॉयड

Asteroid hitting Earth: तीन विशाल एस्टेरॉयड तेजी से पृथ्वी की ओर बढ़ रहे हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कब ये एस्टेरॉयड पृथ्वी के करीब आएंगे और क्या इनसे पृथ्वी को किसी प्रकार का कोई खतरा है। बता दें कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इन तीनों एस्टेरॉयड्स को लेकर चेतावनी जारी की है।

एस्टेरॉयड

मुख्य बातें
  • NASA ने जारी की चेतावनी।
  • पृथ्वी के करीब से गुजरेंगे ये एस्टेरॉयड।

Asteroid hitting Earth: एस्टेरॉयड, जिन्हें क्षुद्रग्रह भी कहा जाता है, को धरती के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है, क्योंकि अतीत में एक एस्टेरॉयड ने इतनी भीषण तबाही मचाई थी कि धरती से डायनासोर का नामोनिशन तक मिट गया। हालांकि, वैज्ञानिक अब आसमानी आफतों की लगातार निगरानी करते हैं और उनसे बचाव के नए-नए तरीकों पर काम करते हैं। इस बीच, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) तीन एस्टेरॉयड्स का अलर्ट जारी किया है, जो तेरी से पृथ्वी की ओर बढ़ रहे हैं।

नासा की चेतावनी

नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी ने हाल ही में एस्टेरॉयड का अलर्ट जारी किया। लगातार एस्टेरॉयड पृथ्वी के नजदीक से गुजरते रहते हैं और जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी इन आसमानी चट्टानों पर अपनी पैनी निगाह बनाकर रखता है। हाल ही में जिन तीन एस्टेरॉयड्स की चेतावनी जारी की गई उसमें से एक विमान के आकार जितना एस्टेरॉयड है।

एस्टेरॉयड 2024 वीवाई (Asteroid 2024 VY)

तीनों एस्टेरॉयड में सबसे बड़े 2024 वीवाई नामक एस्टेरॉयड एक विमान जितने आकार का है जिसकी लंबाई 74 फीट बताई जा रही है, जो 66,643 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अंतरिक्ष में यात्रा कर रहा है। बता दें कि एस्टेरॉयड 2024 वीवाई 8 नवंबर को पृथ्वी से लगभग 8.4 लाख किमी की सुरक्षित दूरी से गुजरेगा। हालांकि, इसकी गति और आकार की वजह से यह खतरनाक लग सकता है, लेकिन यह एस्येरॉयड किसी भी संभावित प्रभाव से बचने के लिए पर्याप्त दूरी पर है।

End Of Feed