क्या है डार्क वेब? जिसके बारे में सुनते ही खड़े हो जाते हैं सभी के कान, जहां से लीक हुआ NEET का पेपर

Dark Web: नीट पेपर लीक परीक्षा मुद्दे पर सड़क से लेकर संसद तक घमासान मचा हुआ है। टेलीग्राम और डार्क वेब पर नीट और नेट परीक्षा का पेपर लीक हुआ है। इससे जुड़े पहलुओं की जांच की जा रही है। ऐसे में समझते हैं कि डार्क वेब आखिर क्या होता है। क्या इसका इस्तेमाल करने वालों की लोकेशन ट्रैक की जा सकती है?

डार्क वेब क्या है

मुख्य बातें
  • डार्क वेब में लीक हुआ था नीट-यूजी का पेपर।
  • गैरकानूनी गतिविधियों के लिए होता है इस्तेमाल।
  • सड़क से लेकर संसद तक पेपर लीक को लेकर मचा घमासान।
Dark Web: नीट पेपर लीक (NEET Paper Leak) से जुड़े मुद्दों को लेकर लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर यानी की संसद में विपक्ष ने हो हल्ला मचाया रखा है। वहीं, सीबीआई ने इस मामले में पहली गिरफ्तारियां कर ली हैं। सीबीआई ने पटना से दो लोगों को हिरासत में लिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेट और नीट परीक्षा के पेपर डार्क वेब पर लीक हुए हैं और गृह मंत्रालय की निगरानी में इसकी जांच चल रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि डार्क वेब आखिर क्या है?

क्या है डार्क वेब?

डार्क वेब अपने नाम की तरह बहुत ज्यादा डार्क है। यह इंटरनेट का वो हिस्सा है जिसे गूगल क्रोम (Google Chrome) या फायरफॉक्स (Firefox) जैसे सामान्य ब्राउजरों से एक्सेस नहीं किया जा सकता है। यहां पर वैध और अवैध तमाम तरीके की गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है। यह इंटरनेट पर मौजूदा एक काला बाजार है।
End Of Feed