कार्यस्थल पर ऐसे पुरुष होते हैं अकेलेपन का शिकार; हालिया शोध में सामने आई हैरान करने वाली बात, पढ़ें

Loneliness: मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य एक-दूसरे से जुड़ा रहता है और यह लगभग हर कोई मानता है कि अलग-अलग समय पर अकेलापन हर किसी को प्रभावित करता है। यूं तो अकेलेपन को लेकर कई शोध भी सामने आ चुके हैं, लेकिन कामकाजी पुरुषों में अकेलापन ज्यादा देखा गया है। इसको लेकर एक शोध सामने आया है।

अकेलेपन के शिकार पुरुष

मुख्य बातें
  • महिलाओं से ज्यादा अकेलेपन के शिकार होते हैं पुरुष!
  • अकेलेपन को लेकर हो चुकी है कई शोध

Loneliness: अकेलापन हर किसी को अलग-अलग समय पर प्रभावित करता है। ऐसे में अकेलेपन को लेकर एक शोध सामने आई है जिसने हर किसी को आर्श्चयचकित कर दिया। यूं तो पुरुषों में भावनाओं के बारे में बात करने और मदद लेने की संभावना महिलाओं की तुलना में कम होती है और कई शोध में यह साबित भी हो चुका है।

सिडनी विश्वविद्यालय, मेलबर्न विश्वविद्यालय और यूनएसडब्लूय सिडनी के शोधकर्ता मार्ली बोवर, फर्डी बोथा और मार्क डेडी ने एक शोध में पाया कि 40 के दशक के अंत वाली उम्र के पुरुषों में अकेलापन सबसे अधिक था, लेकिन यह अन्य समय में भी होता था, जो अक्सर इस बात पर निर्भर करता था कि वे अपने करियर और आय को कैसे देखते हैं। इससे पता चलता है कि कार्यस्थल और काम के आसपास की सामाजिक अपेक्षाएं पुरुषों के अकेलेपन के अनुभवों में महत्वपूर्ण हैं।

अकेलेपन को मापना

शोधकर्ताओं के निष्कर्ष ऑस्ट्रेलिया में घरेलू, आय और श्रम गतिशीलता (HILDA) सर्वेक्षण के लिए 19 वर्षों से अधिक समय से एकत्र किए गए 15 से 98 वर्ष की आयु के 12,117 ऑस्ट्रेलियाई पुरुषों के वार्षिक डेटा के विश्लेषण पर आधारित हैं।

End Of Feed