अंतरिक्ष में दौड़ लगा रहा 'चिकन नेबुला', ESO की तस्वीर देख मंत्रमुग्ध हो जाएंगे आप

Chicken Nebula: ब्रह्मांड हमारी कल्पनाओं से भी ज्यादा विशाल है और इस विशालकाय ब्रह्मांड में अनेकों ऐसी वस्तुएं मौजूद हैं, जो खगोलविदों को विस्मय से भर देती है। इन्हीं वस्तुओं में शामिल होते हैं नेबुला, जो गैस और धूल की विशाल संरचना है, जहां पर तारों का निर्माण होता है। ऐसे ही एक नेबुला को कैप्चर किया गया है जिसे चिकन नेबुला कहा जा रहा है।

चिकन नेबुला (फोटो साभार: ESO/VPHAS team.)

Chicken Nebula: ब्रह्मांड में कई ऐसे खगोलीय वस्तुएं मौजूद हैं, जो खगोलविदों की जिज्ञासा बढ़ा देती हैं और अंतरिक्ष प्रेमी को मंत्रमुग्ध ही हो जाते हैं। इन्हीं वस्तुओं में से एक नेबुला है, जिन्हें हम गैस बादल के तौर पर जानते हैं। हाल ही में चिली के पैरानल वेधशाला में यूरोपीय दक्षिणी वेधशाला (ESO) के शक्तिशाली टेलीस्कोप (VLT) ने एक ऐसी तस्वीर कैप्चर की जिसे देखकर खगोलविद दंग रह गए।

टेलीस्कोप से प्राप्त एक नई छवि में दूर स्थित एक ब्रह्मांडीय गैस बादल दिखाई दिया, जो एक जिज्ञासु चिकन यानी मुर्गे के समान दिखाई दे रहा है जिसका सिर झुका हुआ है।

चिकन नेबुला कहां स्थित है?

स्पेसडॉटकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, चिकन नेबुला दक्षिणी सेंटॉरस तारामंडल में पृथ्वी से लगभग 6500 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है। आधिकारिक तौर पर इस नेबुला को आईसी 2872 या Gum 40 के नाम से जाना जाता है। हालांकि, ईएसओ के एक बयान के मुताबिक, इसे रनिंग चिकन नेबुला भी कहा जाता है।

End Of Feed