ब्रिटेन में कीट स्टार्मर का राज; जानिए ब्रिटिश प्रधानमंत्री को कितना मिलता है वेतन?

Britain Prime Minister Salary: ब्रिटेन के आम चुनाव में लेबर पार्टी की प्रचंड जीत के बाद कीर स्टॉर्मर ने शुक्रवार को सत्ता संभाली। इस चुनाव में ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा। मतदाताओं ने कीर स्टॉर्मर पर अपना भरोसा जताया है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री को आखिर कितनी सैलरी मिलती है।

ब्रिटिश पीएम कीर स्टॉर्मर

मुख्य बातें
  • ऋषि सुनक की पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा।
  • ऋषि सुनक ने समय से पहले चुनाव कराने का लिया था निर्णय
  • ब्रिटिश प्रधानमंत्री को दो तरह की सैलरी मिलती है।

Britain Prime Minister Salary: ब्रिटेन में आम चुनाव संपन्न हो चुके हैं और कीर स्टॉर्मर के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हो गया। बता दें कि ब्रिटेन के आम चुनाव में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा, जबकि लेबर पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की है और 61 वर्षीय कीर स्टॉर्मर नए प्रधानमंत्री बने। ऐसे में क्या आपको पता है कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री को आखिर कितनी सैलरी मिलती है? तो चलिए विस्तार से प्रधानमंत्री की सैलरी और मिलने की सुख-सुविधाओं के बारे में जानते हैं।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी है?

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को एक नहीं, बल्कि दो तरह की सैलरी मिलती है। प्रधानमंत्री को पहली सैलरी बतौर सांसद, जबकि दूसरी सैलरी प्रधानमंत्री के तौर पर सरकार चलाने के लिए मिलती है।

End Of Feed