संसद सत्र शुरू होने से पहले जान लें प्रधानमंत्री को कितना वेतन मिलता है?

Prime Minister of India Salary: क्या आपको पता है कि भारत के प्रधानमंत्री को कितना वेतन मिलता है? साथ ही उन्हें क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं? भारत में प्रधानमंत्री का वेतन व भत्ता भारतीय संविधान के अनुच्छेद 75 के तहत संसद द्वारा तय किया जाता है। हाल ही में 18वीं लोकसभा के चुनाव संपन्न हो चुके हैं।

प्रधानमंत्री का वेतन

Prime Minister of India Salary: 18वीं लोकसभा के चुनाव संपन्न हो चुके हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 'राजग' गठबंधन ने सरकार का गठन किया। इसी के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। दरअसल, उन्होंने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और अब 24 जून से संसद सत्र की शुरुआत हो रही है।

क्या आपको पता है कि प्रधानमंत्री सरकार के प्रमुख होते हैं। ऐसे में चलिए समझते हैं कि देश के सबसे ताकत पद पर बैठने वाले व्यक्ति को आखिर कितना वेतन और क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं।

प्रधानमंत्री को कितना वेतन मिलता है?

भारत में प्रधानमंत्री का वेतन व भत्ता भारतीय संविधान के अनुच्छेद 75 के तहत संसद द्वारा तय किया जाता है। मौजूदा समय में प्रधानमंत्री के पद पर बैठे व्यक्ति को भारत सरकार प्रतिमाह 1.66 लाख रुपये वेतन देती है। इसमें 50,000 रुपये मूल वेतन, 3,000 रुपये खर्च भत्ता, 45,000 रुपये संसदीय भत्ता और 2,000 रुपये दैनिक भत्ता शामिल है।

End Of Feed