जानवर या इंसान? चीन के वुहान से कैसे फैली महामारी? नई रिसर्च में खुल गए सभी राज!

Covid-19 Pandemic: कोरोना वायरस को लेकर सामने आई रिसर्च में चीन के वुहान शहर से महामारी फैलने के संकेत मिलते हैं। साथ ही इस रिसर्च में वायरस को जानवरों से जोड़ा गया। बता दें कि दुनियाभर में कोरोना महामारी ने जमकर उत्पाद मचाया जिसकी वजह से लाखों लोगों की मौत हो गई, जबकि करोड़ों लोग इससे संक्रमित हुए थे।

कोरोना वायरस

मुख्य बातें
  • कोरोना की चपेट में आए थे दुनियाभर के लोग।
  • कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार हो रहे अध्ययन।
  • वुहान में मिले थे कोरोना के शुरुआती मामले।

Covid-19 Pandemic: कोरोना महामारी की शुरुआत साल 2019 में चीन में हुई जिसके बाद देखते ही देखते इस वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी जद में ले लिया और करोड़ो लोगों की सांसें थम गईं। दुनियाभर में कोरोना महामारी के दरमियां अस्पताल संक्रमितों से पटे हुए थे और अरबों लोग संक्रमित हुए थे। हर तरफ दर्द के कराहते लोग दिखाई दे रहे थे। कई देशों में तो अभी तक कोरोना अपना कहर बरपा रहा है, पर हर किसी के ज़हन में सिर्फ एक ही सवाल आज भी घूम रहा है कि आखिर ये वायरस आया कहां से?

दुनियाभर के कई विशेषज्ञों ने दावा किया था कि चीन की वुहान लैब से कोरोना वायरस निकला और दुनिया के कई देशों को अपनी चपेट में ले लिया। अमेरिका जैसे कई देश तो सीधेतौर पर चीन को इस वायरस को फैलाने का आरोप लगाते रहे हैं, जबकि चीन इन आरोपों को खारिज करता रहा है, लेकिन एक नई रिसर्च से चीन से वायरस फैलने की बात को बल मिला है।

नई रिसर्च में चौंका देने वाला खुलासा

सेल नामक पत्रिका में पब्लिश एक शोधपत्र के मुताबिक, यह संकेत मिले हैं कि चीन के वुहान स्थित एक मार्केट से संभवत: कोरोना वायरस फैला था। हालांकि, हुआनान सीफूड होलसेल मार्केट के साथ कोविड-19 संक्रमण के संबंध उस वक्त स्थापित हुए जब वुहान के अस्पतालों में रहस्यमय निमोनियो से पीड़ित मरीज सामने आए, लेकिन यह कहना मुश्किल है कि बाजार में मौजूद जानवर वास्तव में संक्रमित थे या नहीं।

End Of Feed