न देखने की काबिलियत और न होती है मेमोरी, फिर कैसे बार-बार काट सकता है सांप? जानें एक्सपर्ट की राय
Snake Bite: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के एक शख्स ने डेढ़ माह के अंतराल में एक ही सांप के द्वारा सात बारे काटे जाने का दावा किया है। जिसके बाद सोशल मीडिया जगह में सांप को लेकर चर्चा छिड़ गई। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सांप देख सकता है और अगर देख सकता है तो उसे कैसे पता चलता है कि किसे काटना है?
सर्पदंश
मुख्य बातें
- सांप के पास होता है दिमाग।
- दिमाग में नहीं होता है सेरीब्रम।
- सांप देखने की नहीं होती है काबिलियत।
Snake Bite: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से सांप काटने के एक मामले ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। बता दें कि फतेहपुर के विकास दुबे का दावा है कि उन्हें डेढ़ माह में एक ही सांप ने सात बार काटा है यानी सात बार वह सर्पदंश का शिकार हुए हैं। उनके इस दावे ने सर्पदंश को लेकर बहस छेड़ दी और सवाल उठने लगे कि क्या एक सांप कई बार एक ही व्यक्ति पर हमला कर सकता है।
यूं तो हर साल 54 लाख लोग सांप के काटने से पीड़ित होते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, सालाना सर्पदंश की वजह से 54 लाख लोगों में से एक लाख लोगों की मौत हो जाती है। इनमें से ज्यादातर मामले दक्षिण एशिया से सामने आते हैं, लेकिन क्या एक सांप एक से अधिक बार अलग-अलग समय में एक ही व्यक्ति को काट सकता है। विकास दुबे का दावा कितना सही है इस पर हम अपनी टिप्पणी तो नहीं कर सकते हैं, लेकिन विशेषज्ञों का क्या सोचना है? इसके बारे में पहले आप जान लें।
यह भी पढ़ें: क्या दुनिया का सबसे जहरीला सांप है रसेल वाइपर? भूलकर भी न छेड़ें, सबसे ज्यादा परेशान है बांग्लादेश
सांप के पास होता है दिमाग
न्यूज 18 ने सांप के व्यवहार और उसकी मेमोरी को लेकर वाइल्प लाइफ एक्सपर्ट मृदुल वैभव के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि सांप को न तो कुछ याद रहता है और न ही उसके पास मेमोरी होती है। विज्ञान कहता है कि सांप के पास दिमाग तो होता है, लेकिन दिमाग में मौजूद सेरीब्रम नहीं होता है।
सर्पदंश
तस्वीर साभार : iStock
सेरीब्रम यानी प्रमस्तिष्क गोलार्द्ध, तो इच्छाशक्ति, याददाश्ता और अनुभवों को सीखने इत्यादि के लिए सीधेतौर पर जिम्मेदार होता है। विज्ञानियों का मानना है कि सांप के पास दिमाग तो है, लेकिन याददाश्त नहीं। साथ ही उनके पास दूसरे जानवरों की तरह सीखने की काबिलियत होती है। हालांकि, सांप खतरा भाप लेता है और उसी आधार पर हमला करता है।
क्या देख सकता है सांप?
रिपोर्ट के मुताबिक, सांप के भीतर इंसानों की तरह देखने की क्षमता नहीं होती है। सांप में पराबैंगनी प्रकाश में देखने वाले शंकु होते हैं जिसकी मदद से वह कम रोशनी में भी शिकार में निकल सकता है। हालांकि, एक्सपर्ट मृदुल वैभव का कहना है कि सांप के भीतर देखने की काबिलियत नहीं होती है।
सांप के भीतर सूंघने की काबिलियत होती है और उसी की बदौलत वह शिकार करता है। चूहे, छिपकली इत्यादि का सेवन करते हैं। साथ ही सांप को इंसानों की गंध के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है। एक्सपर्ट मृदुल वैभव का कहना है कि सांप बार-बार किसी को काटे यह मुमकिन नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नॉलेज (knowledge News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अनुराग गुप्ता author
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited