पृथ्वी ने 2687 साल पहले झेला था 'विनाशकारी' सौर तूफान का कहर, हालिया रिसर्च में हुआ ये खुलासा

Solar Storm: पिछले कुछ समय से सौर तूफान मानो हमारे जीवन का हिस्सा हो गया हो, क्योंकि इसकी वजह से ऑरोरा उत्पन्न होती है और अंतरिक्ष मौसम पूर्वानुमान केंद्र आए दिन ऑरोरा का अलर्ट जारी करता रहता है। कुछ तूफान तो इतने ज्यादा शक्तिशाली होते हैं कि लंबे समय तक ऑरोरा देखने का मौका मिलता है।

सौर तूफान

Solar Storm: सौर तूफान पृथ्वी के लिए कोई नई बात नहीं है। पिछले कुछ समय से सौर तूफानों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है जिसकी वजह से पृथ्वी की आर्बिट में मौजूद सैटेलाइट्स को भी भारी नुकसान पहुंचा है। हाल ही में तीन छोटे ऑस्ट्रेलियाई सैटेलाइट पृथ्वी के वायुमंडल में दाखिल होते ही जलकर राख हो गए। इस साल हमने सौर तूफानों की बौछार देखी है, कुछ तूफान इतने ज्यादा शक्तिशाली रहे कि लंबे समय तक ऑरोरा को उत्पन्न किया।

अंतरिक्ष मौसम पर टकटकी लगाए खगोलविद

स्पेस डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, आधुनिक दुनिया में पृथ्वी के आसपास की तमाम चीजों पर खगोलविदों की नजर रहती है। सैटेलाइट का एक बेड़ा लगातार अंतरिक्ष मौसम पर नजर रखता है, जबकि खगोलविद डेटा का विश्लेषण करते हैं और पृथ्वी पर इसके प्रभावों का अध्ययन करते रहते हैं।

रंग-बिरंगी ध्रुवीय रोशनी

इस बीच, आकाशदर्शी अपनी निगाहें और कैमरे को रात के समय आसमान में टिका कर रहते हैं ताकि भू-चुंबकीय तूफानों से उत्पन्न होने वाली रंग-बिरंगी ऑरोरा को कैद कर सकें, लेकिन आधुनिक तकनीक के निर्माण से पहले आए सौर तूफानों के बारे में क्या? अगर हजारों साल पहले कोई सौर तूफान आया रहा होगा तो उसके बारे में हमें कैसे पता चलेगा?

End Of Feed