Solar Flare: क्या पृथ्वी पर होगा सूर्य पर हुए सबसे बड़े विस्फोट का असर? ब्लैकआउट हो सकते हैं रेडियो

Solar Flare: सूर्य की सतह से निकलने वाली ऊर्जा के तीव्र विस्फोट को सोलर फ्लेयर कहा जाता है। साधारण शब्दों में समझा जाए तो सूर्य चुंबकीय ऊर्जा छोड़ता है जिससे निकलने वाली चमकदार रोशनी और पार्टिकल्स से ही सोलर फ्लेयर बनते हैं। हाल के दिनों में ऐसी कई घटनाएं दर्ज की गई है, क्योंकि सौर चक्र का ऐसा चरण चल रहा है जिसे सोलर मैक्सिमम कहते हैं।

सोलर फ्लेयर

मुख्य बातें
  • सूर्य में लगातार हो रहे विस्फोट।
  • सूर्य से निकल रही सोलर फ्लेयर।
  • इस बार X14 कैटिगरी की सोलर फ्लेयर उठी।

Solar Flare: अंतरिक्ष में लगातार ऐसे खगोलीय घटनाएं होती रहती हैं, जिसको लेकर खगोलविद से लेकर अंतरिक्ष प्रेमियों तक की आंखों खुली की खुली रह जाती है। पिछले कुछ समय से सूर्य में लगातार धमाके हो रहे हैं, लेकिन हाल में हुए विस्फोट ने सभी को चौंका दिया। खगोलविदों को 23 जुलाई को X14 कैटिगरी के सोलर फ्लेयर की जानकारी मिली।

विस्फोट का कैसे पता चला?

सूर्य पर हुए सबसे शक्तिशाली विस्फोट का पता यूरोप के सोलर ऑर्बिटर स्पेसक्राफ्ट की मदद से चला। दरअसल, सूर्य के सुदूरवर्ती इलाके से X14 कैटिगरी की पावरफुल सोलर फ्लेयर उठी। हालांकि, सूर्य पर होने वाली यह सबसे शक्तिशाली सोलर फ्लेयर की घटना नहीं है।

स्पेस डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, अंतिम बार 2003 में सबसे शक्तिशाली सोलर फ्लेयर की घटना दर्ज की गई थी। उस वक्त X45 कैटिगरी का शक्तिशाली सौर्य तूफान उठा था। हालांकि, पिछले कुछ समय से लगातार सूर्य से सोलर फ्लेयर उठ रही हैं।

End Of Feed