NASA Image: क्या एक ही समय पर पैदा हुए हैं नेबुला NGC 3603 के ये तारे? जानिए कैसे होते हैं खत्म
Nebula NGC 3603: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने नेबुला एनजीसी 3603 की एक रोचक तस्वीर जारी की है, , जिसमें टिमटिमाते हुए तारों का एक समूह है। जिसके केंद्र में नीले और सफेद रंग के तारे अपनी चमक की बदौलत सभी को आकर्षित कर रहे हैं। यह तमाम तारे लाल बादलों और अन्य तारों से घिरे हुए हैं।
नेबुला NGC 3603 (फोटो साभार: NASAHubble)
Nebula NGC 3603: ब्रह्मांड से रोजाना ऐसी-ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जो मंत्रमुग्ध कर देती हैं। इस बार अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने नेबुला एनजीसी 3603 की एक रोचक तस्वीर जारी की है, जिसमें टिमटिमाते हुए तारों का एक समूह है और इन तारों को देखकर ऐसा लग रहा है कि आसमान में मौजूद कोई तारा इतना ज्यादा चमकीला भी हो सकता है क्या? हालांकि, इस सवाल का जवाब तो नासा की इस तस्वीर में छिपा हुआ है।
कहां छिपा है तारों का यह समूह?
बकौल नासा, तस्वीर में दिखाई देने वाला तारों का यह समूह हमारी आकाशगंगा की सर्पिल भुजाओं में से एक में स्थित है, जो लगभग 20,000 प्रकाशवर्ष दूर है। यह नेबुला NGC 3603 है, जिसके भीतर हजारों युवा तारे चमक रहे हैं। हालांकि, इस तस्वीर में दिखने वाले ज्यादातर तारे लगभग एक ही समय पर जन्में हैं। हालांकि, इनका आकार, द्रव्यमान, तापमान और रंग एक-दूसरे से अलग है।
यह भी पढ़ें: रिंग प्लैनेट के पास है Kings of Moon का खिताब, जानें सूर्य की परिक्रमा लगाने में कितना समय लगता है?
अब सवाल उठता है कि आखिर तारा कब तक जीवित रह सकता है तो इसका जवाब भी अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने अपनी इस तस्वीर के साथ दिया है। इंस्टाग्राम पर तस्वीर जारी करते हुए नासा ने यह समझाया कि आखिर एक तारा कब तक जीवित रहेगा यह तो उसके द्रव्यमान से निर्धारित होता है। हालांकि, नेबुला NGC 3603 के तारा समूह में कुछ सबसे विशाल तारे भी मौजूद हैं, जो तेजी से अपना जीवन व्यतीत करते हैं और कम उम्र में ही दम तोड़ देते हैं।
नेबुला NGC-3603 (फोटो साभार: NASAHubble)
यह भी पढ़ें: 79 साल बाद फिर एक तारे में होने वाला है विस्फोट, आप भी देख सकेंगे यह दुर्लभ नजारा; जानें डिटेल
कैसे खत्म होते हैं तारे?
कुछ विशाल तारे अपने हाइड्रोजन ईंधन को तेजी से जलाते हैं और अंत में सुपरनोवा विस्फोट (Supernova Explosion) के साथ ही उनका जीवन समाप्त हो जाता है। यह एक अद्भुत खगोलीय घटना है। नासा ने ईएसए और हबल हेरिटेज की मदद से यह अद्भुत नजारा कैप्चर किया, जिसके केंद्र में नीले और सफेद रंग के तारे अपनी चमक की बदौलत सभी को आकर्षित कर रहे हैं। यह तमाम तारे लाल बादलों और अन्य तारों से घिरे हुए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नॉलेज (knowledge News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited