NASA Image: क्या एक ही समय पर पैदा हुए हैं नेबुला NGC 3603 के ये तारे? जानिए कैसे होते हैं खत्म

Nebula NGC 3603: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने नेबुला एनजीसी 3603 की एक रोचक तस्वीर जारी की है, , जिसमें टिमटिमाते हुए तारों का एक समूह है। जिसके केंद्र में नीले और सफेद रंग के तारे अपनी चमक की बदौलत सभी को आकर्षित कर रहे हैं। यह तमाम तारे लाल बादलों और अन्य तारों से घिरे हुए हैं।

नेबुला NGC 3603 (फोटो साभार: NASAHubble)

Nebula NGC 3603: ब्रह्मांड से रोजाना ऐसी-ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जो मंत्रमुग्ध कर देती हैं। इस बार अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने नेबुला एनजीसी 3603 की एक रोचक तस्वीर जारी की है, जिसमें टिमटिमाते हुए तारों का एक समूह है और इन तारों को देखकर ऐसा लग रहा है कि आसमान में मौजूद कोई तारा इतना ज्यादा चमकीला भी हो सकता है क्या? हालांकि, इस सवाल का जवाब तो नासा की इस तस्वीर में छिपा हुआ है।

कहां छिपा है तारों का यह समूह?

बकौल नासा, तस्वीर में दिखाई देने वाला तारों का यह समूह हमारी आकाशगंगा की सर्पिल भुजाओं में से एक में स्थित है, जो लगभग 20,000 प्रकाशवर्ष दूर है। यह नेबुला NGC 3603 है, जिसके भीतर हजारों युवा तारे चमक रहे हैं। हालांकि, इस तस्वीर में दिखने वाले ज्यादातर तारे लगभग एक ही समय पर जन्में हैं। हालांकि, इनका आकार, द्रव्यमान, तापमान और रंग एक-दूसरे से अलग है।

End Of Feed