विज्ञानियों की खोज को भारत का सलाम, मंगल ग्रह के तीन गड्ढों को मिले यह भारतीय नाम

Mars Craters: सौर मंडल के सातवें सबसे बड़े ग्रह मंगल की सतह पर हाल ही में तीन क्रेटर की खोज की गई। इन क्रेटरों के नामकरण को एक अंतरराष्ट्रीय निकाय ने मंजूरी दे दी है। इस माह की शुरुआत में ही तीनों क्रेटर को क्रमश: लाल क्रेटर, मुरसान क्रेटर और हिलसा क्रेटर का नाम मिला।

मंगल ग्रह से भारतीयों को सलाम

Mars Craters: सौर मंडल के सातवें सबसे बड़े ग्रह मंगल की सतह पर हाल ही में तीन क्रेटर की खोज की गई। इन क्रेटरों के नाम फिजिकल रिसर्च लैबोरेटरी (PRL) के विज्ञानिकों ने की। इसी आधार पर तीन में से दो क्रेटर के नाम देश के दो प्रमुख राज्यों के शहरों के नाम पर रखे गए, जबकि अन्य एक क्रेटर का नाम पीआरएल के पूर्व निदेशक के नाम पर रखा गया।

नामकरण को मिली मंजूरी

इस माह की शुरुआत में एक अंतरराष्ट्रीय निकाय ने मंगल ग्रह की सतह पर मिले क्रेटर के नामकरण को मंजूरी दी। भारत सरकार के अंतरिक्ष विभाग की एक इकाई पीआरएल ने बताया कि तीन क्रेटर मंगल ग्रह के थारिस ज्वालामुखी क्षेत्र में स्थित हैं। थारिस मंगल ग्रह के पश्चिमी गोलार्ध में भूमध्य रेखा के पास केंद्रित विशाल ज्वालामुखीय पठार है।

पीआरएल के निदेशक अनिल भारद्वाज ने कहा कि पीआरएल की सिफारिश पर अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ (IAU) के एक कार्य समूह ने पांच जून को लाल क्रेटर, मुरसान क्रेटर और हिलसा क्रेटर नाम देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

End Of Feed