अब इंतजार की घड़ी खत्म! Delhi Mumbai Expressway लिंक रोड शुरू होने की आ गई तारीख
Delhi-Mumbai Expressway Link Road: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड जल्द ही शुरू हो सकता है। इसकी नई डेडलाइन सामने आई है। पहले यह मई में शुरू होना था, लेकिन अब तक इसका काम पूरा नहीं हो पाया है, जिस वजह से नई डेट पर ये शुरू होगा।
सांकेतिक फोटो।
Delhi-Mumbai Expressway Link Road: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड (Delhi-Mumbai Expressway Link Road) की नई डेडलाइन सामने आई है और अगर सब कुछ सही रहा तो जल्द ही ये चालू हो जाएगा। इसके चालू होने की तिथि सामने आई है। बता दें कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड (Delhi-Mumbai Expressway Link Road) मई में चालू हो जाना था, लेकिन समय से काम पूरा नहीं होने की वजह से मई में चालू नहीं हो सका, लेकिन अब इसकी नई डेडलाइन सामने आई है, जिसके बाद आप इस पर सफर का मजा उठा सकेंगे।
कब शुरू होगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड?
बता दें कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड (Delhi-Mumbai Expressway Link Road) का काम 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है और बचा हुआ काम अगले दो से ढाई महीने में पूरा होने की उम्मीद है और अगर समय से पूरा हो गया तो अगस्त में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड खुल जाएगा, जिसके बाद आप इस पर सफर का आनंद उठा सकेंगे।
यह भी पढ़ेंः खुशखबरी...जुड़ने वाले हैं सबसे लंबा और सबसे छोटा Expressway, दिल्ली-NCR वालों की हो गई चांदी
अधिकारियों ने किया निरीक्षण
पिछले साल कैली से मिंडकौला तक शुरू हो गया था। फिलहाल पैकेज-2 के तहत काम चल रहा है और पैकेज-2 में जैतपुर से सेक्टर 62-64 डिवाइडिंग रोड तक काम चल रहा है। हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लिंक रोड का दौरा किया था और उन्होंने कहा था कि मई तक इसे चालू कर दिया जाएगा, लेकिन काम पूरा नहीं हो पाने की वजह से मई में चालू नहीं हो सका। अब फिर से अधिकारियों ने इसका दौरा किया तो बताया गया कि अगस्त में इसे चालू कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः खुशखबरी: नोएडा-ग्रेनो में बनेगा एक और नया Expressway, पूरे NCR की हो जाएगी बल्ले-बल्ले
आठ लेन का बन रहा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे
बता दें कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण परियोजना है। यह एक्सप्रेसवे आठ लेन का है, जिसे 12 लाइन तक बढ़ाया जा सकता है। यह भारत की राजधानी नई दिल्ली को आर्थिक राजधानी मुंबई को कनेक्ट करेगा। इससे दिल्ली और मुंबई के बीच सफर आसान हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) से दिल्ली और मुंबई की दूरी 12 घंटे की हो जाएगी। इसके अलग-अलग खंड चालू हो गए हैं। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे परियोजना पूरी तरह से जून में पूरा होने की उम्मीद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
Ghaziabad Upchunav Result 2024 Live: गाजियाबाद की सदर सीट पर भाजपा नेता संजीव शर्मा की गदर, 69 हजार से ज्यादा मतों से जीते
Meerapur Upchunav Result 2024 Live: मीरापुर में 21 राउंड की गिनती पूरी, RLD उम्मीदवार को 22 हजार से ज्यादा मतों से बढ़त
Live Aaj Mausam Ka AQI 23 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली का एक्यूआई फिर पहुंचा 400 के पार, खतरनाक श्रेणी में गाजियाबाद की हवा
Katehari Upchunav Result 2024 Live: कटेहरी में 20 राउंड की गिनती पूरी, BJP उम्मीदवार धर्मराज निषाद को मिली बढ़त
Majhawan Upchunav Result 2024 Live: मझवां में 25 राउंड की गिनती पूरी, BJP की सुचिस्मिता मौर्य 6700 से ज्यादा वोटों से आगे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited