बुध से लेकर शनि तक चौंकाएंगे हमारे ग्रह, इस माह होंगी अद्भुत खगोलीय घटनाएं; देखें पूरी लिस्ट

Celestial Events: अंतरिक्ष प्रेमियों के लिए सितंबर का महीने बेहद खास रहने वाला है। इस बार की रातें रोशन और आश्चर्यचकित करने वाली रहेंगी। एक तरफ जहां आसमान में चांद बेहद चमकीला और सामान्य से बड़ा नजर आएगा, वहीं दूसरी ओर रिंग प्लैनेट पृथ्वी के करीब होगा और उसकी रिंग्स भी दिखाई देंगी।

खगोलीय घटनाएं

मुख्य बातें
  • सूर्य के पश्चिम में बेहद दूर होगा बुध।
  • पृथ्वी से अद्भुत नजर आएगा शनि ग्रह।
  • शनि ग्रह के रिंग्स भी दिखाई देगी।

Celestial Events: ब्रह्मांड के बारे में जानने की दिलचस्पी अमूमन हर किसी में होती है और इस माह तो आप लोगों को काफी कुछ जानने, देखने और समझने को मिलने वाला है। रात के समय ऐसे स्थान पर जरूर जाइयेगा जहां से आपको आसमान एकदम साफ दिखाई दें, क्योंकि सितंबर की कुछ अनोखी खगोलीय घटनाएं आपको हैरान कर देंगी और अगर आपने इन अद्भुत नजारों को मिस किया तो न जानें कब आप दोबारा देखने को मिले।

आज से ही आसमान की ओर निहारना शुरू कर दें, आज ही आपको न्यू मून दिखाई देगा। इस माह आप लोगों को आंशिक चंद्रग्रहण से लेकर सुपर हार्वेस्ट मून तक काफी आश्चर्यजनक नजारे देखने को मिलने वाले हैं तो कुर्सी की पेटी बांध लें और जान लें कि कब और कैसे कौन सा नजारा देखना है।

End Of Feed