'आफ्टरशॉक' से कांप रहा वानुअतु, अभी और झटकों के लिए रहें तैयार; जानिए इसके पीछे का पूरा विज्ञान

Vanuatu Earthquake: वानुअतु में भूकंप आने के बाद से मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। भूकंप और उसके बाद आए झटकों से प्रभावित लोगों की मदद के लिए अंतरराष्ट्रीय खोज और बचाव अभियान जारी हैं। बीते दिनों आए भूकंप की तीव्रता 7.2 थी, जिसे बड़ा भूकंप माना जा रहा है। एक ही क्षेत्र में 5 तीव्रता के कई झटके आफ्टरशॉक के लक्षण होते हैं।

वानुअतु भूकंप

Vanuatu Earthquake: वानुअतु में भूकंप आने के बाद से मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। भूकंप और उसके बाद आए झटकों से प्रभावित लोगों की मदद के लिए अंतरराष्ट्रीय खोज और बचाव अभियान जारी हैं। मंगलवार दोपहर को प्रशांत महासागर में स्थित वानुअतु में आए 7.2 तीव्रता के भूकंप के कारण पोर्ट विला में कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और दर्जनों लोग घायल हो गए। भूकंप का केंद्र भूमि से मात्र 50 किलोमीटर की गहराई में था।

फिर लगे भूकंप के झटके

तब से लगभग उसी स्थान पर अनेक झटके आ चुके हैं, जिसमें बुधवार सुबह आया 5.5 तीव्रता का झटका भी शामिल है, जिससे तबाही और क्षति में इजाफा हुआ है। तो चलिए ऐसे में पिछले अनुभव के आधार पर यह समझते हैं कि वानुअतु में आगे क्या हो सकता है।

कब तक जारी रहेंगे ये झटके?

बीते दिनों आए भूकंप की तीव्रता 7.2 थी, जिसे बड़ा भूकंप माना जा रहा है। एक ही क्षेत्र में 5 तीव्रता के कई झटके आफ्टरशॉक के लक्षण होते हैं। 'आफ्टरशॉक' एक के बाद एक आने वाले छोटे भूकंपों को कहा जाता है, जो बड़े भूकंप के बाद आते हैं।

End Of Feed