सुदूर अंतरिक्ष में फटा ज्वालामुखी, NASA ने बृहस्पति के चांद का VIDEO किया साझा

Jupiter's Moon Volcano Eruption: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बृहस्पति के तीसरे सबसे बड़े चंद्रमा आयो (Io) पर हुए ज्वालामुखी विस्फोट का वीडियो जारी किया है। बकौल नासा, बृहस्पति ग्रह पर नासा के जूनो मिशन के वैज्ञानिकों ने पाया कि आयो पर मौजूद ज्वालामुखी संभवत: मैग्मा के महासागर के बजाय अलग-अलग मैग्मा चैंबर्स से संचालित होते हैं। इस खोज से 44 साल पुराने रहस्य को सुलझाने में मदद मिली।

आयो चांद (फोटो साभार: NASA)

मुख्य बातें
  • Io चांद पर ज्वालामुखी विस्फोट।
  • आयो में हैं 400 सक्रिय ज्वालामुखी।
  • अंतरिक्ष में लावा और धुआं छोड़ रहे ज्वालामुखी।

Jupiter's Moon Volcano Eruption: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने सौरमंडल के सबसे बड़े ग्रह बृहस्पति के तीसरे सबसे बड़े चंद्रमा आयो (Io) पर हुए ज्वालामुखी विस्फोट का वीडियो जारी किया है। नासा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक जिप फाइल करते हुए आयो पर हुए ज्वालामुखी विस्फोट की जानकारी दी।

आयो, जो हमारी पृथ्वी के चंद्रमा के लगभग बराबर है, सौरमंडल का सबसे अधिक ज्वालामुखीय रूप से सक्रिय पिंड है। नासा ने पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि हमारे सौरमंडल में सबसे ज्यादा ज्वालामुखी वाला संसार। हमारे जूनो मिशन की नई खोजों से बृहस्पति के आयो चंद्रमा के क्रोध के उग्र हृदय का पता चलता है।

End Of Feed