सुदूर अंतरिक्ष में भटक रहे वॉयजर-1 का बंद पड़ा रेडियो को फिर हुआ चालू; 43 साल बाद पृथ्वी पर भेजा सिग्नल

Voyager-1 Spacecraft: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने सुदूर अंतरिक्ष में भटक रहे स्पेसक्राफ्ट के बंद पड़े एक रेडियो एंटीना को 43 साल बाद एक्टिवेट किया है। बता दें कि पुराने हो रहे वॉयजर-1 स्पेसक्राफ्ट की बिजली को बचाने के लिए धीर-धीरे उसके उपकरणों को बंद कर दिय गया। फिलहाल 1981 से बंद पड़े एक रेडियो की बदौलत स्पेसक्राफ्ट से संपर्क स्थापित किया गया है।

वॉयजर-1 स्पेसक्राफ्ट (फोटो साभार: NASA)

मुख्य बातें
  • NASA को वॉयजर-1 से मिल रहे दुर्लभ डेटा।
  • हेलियोपॉज के आगे निकला वॉयजर-1

Voyager-1 Spacecraft: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने सुदूर अंतरिक्ष में भटक रहे एक अंतरिक्ष यान से फिर से संपर्क स्थापित किया है। दरअसल, नासा ने सबसे दूर के मिशन पर निकले स्पेसक्राफ्टके ऐसे रेडियो एंटीना से संपर्क किया जिसका इस्तेमाल साल 1981 से नहीं हुआ है और वह पूरी तरह से ऑफलाइन था।

नासा ने किस स्पेसक्राफ्टसे किया संपर्क

नासा के इतिहास के सबसे दूर के मिशन पर निकले वॉयजर-1 स्पेसक्राफ्टसे संपर्क स्थापित किया गया है जिसे सिंतबर 1977 में लॉन्च किया गया था, लेकिन स्पेसक्राफ्टकी बिजली बचाने के लिए नासा के इंजीनियरों ने धीरे-धीरे इसके उपकरणों को बंद कर दिया।

कैलिफोर्निया में जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी (JPL) के इंजीनियरों ने 24 अक्टूबर को वॉयजर-1 से संपर्क स्थापित किया। दरअसल, पिछले कुछ समय से वैज्ञानिकों को स्पेसक्राफ्टके साथ संपर्क करने में मुश्किलें हो रही थीं। साइंस अलर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, वैज्ञानिकों ने 16 अक्टूबर उस वक्त समस्या महसूस की जब वॉयजर-1 को कमांड भेजी गई कि वह अपना एक हीटर चालू कर दे, लेकिन इसका ट्रांसमीटर बंद हो गया था।

End Of Feed