मंगल ग्रह पर मिला वाटर फ्रॉस्ट, इस नई खोज से विज्ञानी हैरान

Water Frost in Mars: मंगल ग्रह पर वाटर फ्रॉस्ट को यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) के दो स्पेसक्राफ्ट्स ने देखा है। मंगल ग्रह के ज्वालामुखियों पर वाटर फ्रॉस्ट ओलंपिक के 60 स्विमिंग पूल के बराबर है। बकौल रिपोर्ट, विज्ञानियों ने मंगल के थारसिस ज्वालामुखियों में से तीन के शीर्ष पर वाटर फ्रॉस्ट को देखा है।

मंगल ग्रह पर वाटर फ्रॉस्ट (फोटो साभार: ESA)

Water Frost in Mars: सौरमंडल के लाल ग्रह यानी मंगल ग्रह पर विज्ञानियों की एक टीम ने वाटर फ्रॉस्ट की खोज की। इस खोज ने मंगल ग्रह में लोगों की रुचि को बढ़ा दिया है। यह पहली बार है जब भूमध्य रेखा के पास वाटर फ्रॉस्ट को देखा गया है। इसे एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि विज्ञानी लगातार मंगल ग्रह पर जीवन की तलाश करने में जुटे हुए हैं।

मंगल ग्रह पर वाटर फ्रॉस्ट को यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) के दो स्पेसक्राफ्ट्स ने देखा है। मंगल ग्रह के ज्वालामुखियों पर वाटर फ्रॉस्ट ओलंपिक के 60 स्विमिंग पूल के बराबर है। बकौल रिपोर्ट, विज्ञानियों ने मंगल के थारसिस ज्वालामुखियों में से तीन के शीर्ष पर वाटर फ्रॉस्ट को देखा है।

End Of Feed