मंगल ग्रह पर मिला वाटर फ्रॉस्ट, इस नई खोज से विज्ञानी हैरान
Water Frost in Mars: मंगल ग्रह पर वाटर फ्रॉस्ट को यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) के दो स्पेसक्राफ्ट्स ने देखा है। मंगल ग्रह के ज्वालामुखियों पर वाटर फ्रॉस्ट ओलंपिक के 60 स्विमिंग पूल के बराबर है। बकौल रिपोर्ट, विज्ञानियों ने मंगल के थारसिस ज्वालामुखियों में से तीन के शीर्ष पर वाटर फ्रॉस्ट को देखा है।
मंगल ग्रह पर वाटर फ्रॉस्ट (फोटो साभार: ESA)
Water Frost in Mars: सौरमंडल के लाल ग्रह यानी मंगल ग्रह पर विज्ञानियों की एक टीम ने वाटर फ्रॉस्ट की खोज की। इस खोज ने मंगल ग्रह में लोगों की रुचि को बढ़ा दिया है। यह पहली बार है जब भूमध्य रेखा के पास वाटर फ्रॉस्ट को देखा गया है। इसे एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि विज्ञानी लगातार मंगल ग्रह पर जीवन की तलाश करने में जुटे हुए हैं।
मंगल ग्रह पर वाटर फ्रॉस्ट को यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) के दो स्पेसक्राफ्ट्स ने देखा है। मंगल ग्रह के ज्वालामुखियों पर वाटर फ्रॉस्ट ओलंपिक के 60 स्विमिंग पूल के बराबर है। बकौल रिपोर्ट, विज्ञानियों ने मंगल के थारसिस ज्वालामुखियों में से तीन के शीर्ष पर वाटर फ्रॉस्ट को देखा है।
शोध के मुताबिक, थारसिस ज्वालामुखी हमारे सौरमंडल में मौजूद सबसे ऊंचे ज्वालामुखियों में से एक है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वाटर फ्रॉस्ट को ओलंपस, आर्सिया अस्क्रेयस मॉन्स और सिरौनियस थोलस ज्वालामुखियों पर खोजा गया था।
वाटर फ्रॉस्ट में कितना पानी?
शोधकर्ताओं का अनुमान है कि मंगल ग्रह में मिले वाटर फ्रॉस्ट में कम से कम 1.5 लाख टन पानी है। यह वाटर फ्रॉस्ट ओलंपिक के लगभग 60 स्विमिंग पूल के बराबर है। रिपोर्ट के मुताबिक, वाटर फ्रॉस्ट थोड़ी देर के लिए ही दिखाई देते हैं और सूर्य का प्रकाश आने पर कुछ देर बाद यह वाष्पित हो जाते हैं।
30,000 तस्वीरें की गईं कैप्चर
यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) के स्पेसक्राफ्ट्स Exo Mars और Mars Express मिशन ने मंगल ग्रह की परिक्रमा करते हुए पानी के जमे हुए धब्बों यानी वाटर फ्रॉस्ट की 30,000 तस्वीरें कैप्चर की। इन तस्वीरों के जरिए अंतरराष्ट्रीय शोधकर्ताओं की एक टीम ने ग्रह का विश्लेषण किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नॉलेज (knowledge News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अनुराग गुप्ता author
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited