79 साल बाद फिर एक तारे में होने वाला है विस्फोट, आप भी देख सकेंगे यह दुर्लभ नजारा; जानें डिटेल

Star Explosion: आसमान में एक बार फिर से एक दुर्लभ नजारा दिखाई देगा। इस दुर्लभ नजारे का साक्षी बनने के लिए आप लोगों को ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है, बल्कि आसमान पर अपनी नजर बनाए रखिए। हम आपको 80 साल में एक बार होने वाले तारे में विस्फोट की घटना से रूबरू कराएंगे।

एक तारे में विस्फोट की घटना

Star Explosion: हमारी कल्पनाओं से भी परे ब्रह्मांड में कुछ न कुछ हलचल होती रहती है। हाल ही में हमने प्लानेट्स की परेड देखी और वो भी नंगी आंखों से... और अब हम एक और दुर्लभ खगोलीय घटना के साक्षी बनने जा रहे हैं। अंतरिक्ष प्रेमियों को बता दें कि यह नजारा 80 साल में एक बार देखने को मिलता है। दरअसल, एक तारे में विस्फोट होने वाला है।

चमकेगा आसमान!

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के मुताबिक, वैश्विक खगोलविद इस दुर्लभ घटना का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि जब तारे में विस्फोट होगा तो आसमान में एक चमक नजर आएगी, जो अंतरिक्ष प्रेमियों को मंत्रमुग्ध करने के लिए काफी होगी।

कब होगा तारे में विस्फोट?

अब सवाल उठता है कि आखिर तारे में विस्फोट कब होगा? जैसा ही आप लोग अब जानते ही हैं कि यह दुर्लभ नजारा हर 80 साल में होता है और अगर इस बार आप यह नजारा नहीं देख पाए तो 80 साल बाद आसमान में फिर से तारे का विस्फोट होगा। हालांकि, अभी आपके पास बहुत समय है तो अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए और दुर्लभ नजारे का आनंद लेने के लिए तैयार रहिये।

End Of Feed