मिल्की-वे से परे पहली बार स्वतंत्र 'भूरे बौनों' की हुई खोज! जेम्स वेब ने दिखाई अद्भुत आकाशीय संरचना

Brown Dwarf: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के सबसे उन्नत जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (James Webb Space Telescope) ने घरेलू मिल्की-वे आकाशगंगा की उपग्रह आकाशगंगा में स्थित एक तारा समूह को कैप्चर किया जिसमें भूरे बौनों की मौजूदगी के बारे में पता चला है और वैज्ञानिक इसके अध्ययन में जुटे हुए हैं।

एनजीसी 602 (फोटो साभार: NASAWebb)

Brown Dwarf: जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने अपनी घरेलू मिल्की-वे गैलेक्सी के परे भूरे बौनों की पहली आबादी का पता लगाया है। जेम्स वेब ने भूरे बौनों को लघु मैगेलैनिक बादल (Small Magellanic Cloud) के निकट स्थित एक भव्य तारा समूह एनजीसी 602 में खोजा, जो पृथ्वी से लगभग दो लाख प्रकाश वर्ष दूर एक उपग्रह आकाशगंगा है।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के मुताबिक, इस तारा समूह का वातावरण उन तारा-निर्माण क्षेत्रों के समान है, जो प्रारंभिक ब्रह्मांड में हाइड्रोजन और हीलियम से भारी तत्वों की बहुत कम मात्रा के साथ मौजूद रहे होंगे।

End Of Feed