Meteorite: क्‍या आपने भी कभी आसमान में टूटते तारे को देख मांगी है कोई Wish? क्‍या होते हैं ये उल्कापिंड?

Meteorite: आसमान में अक्सर कई खगोलीय घटनाएं होती हैं, जिन्हें देखना बेहद रोमांचक होता है और जो टूटते हुए हमें आसमान में दिखाई देते हैं वह मेटियोरॉइड होते हैं, जिन्हें आसान शब्दों में उल्कापिंड कहा जाता है और यह मेटियोरॉइड पृथ्वी के वायुमंडल में दाखिल होते हैं। वैसे मेटियोरॉइड तीन प्रकार के होते हैं।

उल्कापिंड क्या है

Meteorite: आप लोगों ने रात के समय आसमान में कई बार टूटते हुए तारों को देखा होगा। हम बचपन में अक्सर इन टूटते हुए तारों को देखकर दुआ मांगते थे? क्योंकि हमें ऐसा लगता है कि टूटते हुए तारों से दुआ मांगने पर वह कबूल होती हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि आसमान दिखाई देने वाली यह चीज आखिर क्या होती है।

मेटियोरॉइड क्या है?

आसमान में अक्सर कई खगोलीय घटनाएं होती हैं, जिन्हें देखना बेहद रोमांचक होता है और जो टूटते हुए हमें आसमान में दिखाई देते हैं वह मेटियोरॉइड होते हैं, जिन्हें आसान शब्दों में उल्कापिंड कहा जाता है और यह मेटियोरॉइड पृथ्वी के वायुमंडल में दाखिल होते हैं।

वायुमंडल में दाखिल होते समय घर्षण की वजह से मेटियोरॉइड जलते हुए भी दिखाई दे सकते हैं, जिसकी वजह से चमकदार रोशनी दिखाई देती है। अंतरिक्ष में करोड़ो मेटियोरॉइट और एस्ट्रोरॉइड (Asteroid) हैं, जो सूर्य का चक्कर लगाते हैं।

End Of Feed