जब रहस्यमयी विमान ने बंगाल के खेतों में गिराया उन्नत हथियारों का जखीरा, पता लगाने में जुट गईं एजेंसियां! जानें

18 December History: इतिहास में 18 दिसंबर का दिन बहुत सी महत्वपूर्ण घटनाओं के साथ दर्ज है। आज ही के दिन पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में उन्नत हथियारों का एक बड़ा जखीरा खेतों में पड़ा मिला था। जिसमें एके 47 राइफल, रॉकेट लॉन्चर, टैंक विध्वंसक गोले और लगभग ढाई लाख कारतूस शामिल थे।

आज का इतिहास

18 December History: आज का दिन कई महत्वपूर्ण घटनाओं के साथ इतिहास में दर्ज है, जिनमें पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में रहस्यमय ढंग से हथियारों का जखीरा गिराए जाने की घटना भी शामिल है। 18 दिसंबर 1995 की सुबह पुरुलिया में जब वहां के स्थानीय लोग अपने खेतों में गए, तो उन्हें कुछ भारी भरकम बक्सों में आधुनिक हथियारों का एक बहुत बड़ा ज़खीरा खेत में पड़ा मिला।

हथियारों के जखीरे में सैकड़ों एके 47 राइफल, रॉकेट लॉन्चर, टैंक विध्वंसक गोले और लगभग ढाई लाख कारतूस मिले। इसे देश की सुरक्षा में एक बड़ी चूक माना गया। देश की सुरक्षा एजेंसियों ने चार दिन में ही उस विमान और उसके आने के रास्ते का पता लगा लिया, जिसके जरिए ये हथियार गिराए गए थे।

देश-दुनिया के इतिहास में 18 दिसंबर की तारीख में दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:

1398 : आमिर तैमूर ने सुल्तान नुसरत शाह से दिल्ली की गद्दी छीन ली।

End Of Feed