Cognitive Test: क्या है कॉग्निटिव टेस्ट? अमेरिका में खूब हो रही चर्चा; क्या बाइडन कराएंगे ये परीक्षण

Cognitive Test: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में मेंटल हेल्थ से जुड़े मुद्दे पर खासा चर्चा हो रही है। जो बाइडन की पार्टी के सांसद भी उनसे राष्ट्रपति पद की दावेदारी छोड़ने की मांग कर रहे हैं। साथ ही कॉग्निटिव टेस्ट कराने के लिए कहा जा रहा है। हालांकि, बाइडन ने राष्ट्रपति पद की दावेदारी छोड़ने से साफ इनकार कर दिया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन

मुख्य बातें
  • अमेरिका में नवंबर में होने वाले हैं राष्ट्रपति चुनाव।
  • राष्ट्रपति चुनाव में मेंटल हेल्थ एक बड़ा मुद्दा।
  • राष्ट्रपति पद की दावेदारी नहीं छोड़ेंगे बाइडन।

Cognitive Test: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को इन दिनों राजनीतिक अस्तित्व के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। रिपब्लिकन तो छोड़िए डेमोक्रेटिक पार्टी के भीतर ही बाइडन के खिलाफ आवाज बुलंद होने लगी है। कई डेमोक्रेट्स सांसदों का कहना है कि बाइडन को राष्ट्रपति पद की दावेदारी छोड़ देने चाहिए। दरअसल, नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में मेंटल हेल्थ एक बड़ा मुद्दा बन गया है और लगातार मांग उठ रही है कि बाइडन कॉग्निटिव टेस्ट कराएं।

क्या है पूरा मामला?

राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए हुई पहली बहस में बाइडन का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। जिसके बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगी, लेकिन उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वह चुनाव की दौड़ से तभी हटेंगे जब 'सर्वशक्तिमान ईश्वर' उनसे ऐसा करने के लिए कहेंगे। हालांकि, बाइडन के हालिया प्रदर्शन के बाद रेटिंग में गिरावट जरूर आई है और विपक्षियों के साथ-साथ सहयोगी भी उनका कॉग्निटिव टेस्ट कराने की मांग कर रहे हैं तो चलिए समझते हैं कि आखिर कॉग्निटिव टेस्ट है क्या?

क्या है कॉग्निटिव टेस्ट?

अगर 81 वर्षीय बाइडन कॉग्निटिव टेस्ट कराते हैं तो इससे यह पता चल जाएगा कि आखिर उनका दिमाग कितनी अच्छी तरह से काम कर रहा है। हालांकि, इस टेस्ट से किसी खास बीमारी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलेगी, लेकिन यह साफ हो जाएगा कि टेस्ट कराने वाले को किसी अन्य दिमाग संबंधी टेस्ट कराने की जरूरत है या नहीं?

End Of Feed